बाजार नहीं छत से फ्री में मिलेगी झोला भर के सब्जी, यह खाद डालें पौधे में सैकड़ो फल आएंगे, जानिये मिर्ची जैसी अन्य सब्जियों के लिए खाद

सब्जियों के पौधे के लिए यहां पर हम आपको बेहतरीन से बेहतरीन खाद की जानकारी देने जा रहे हैं। जिनमें से कुछ खाद आप घर पर फ्री में बना सकते हैं तो चलिए जानते हैं सब्जियों के लिए खाद-

छत से मिलेगी झोला भर के सब्जी

छत पर सब्जियां लगाना आसान है। आपके पास गमले नहीं है तो पुरानी बोरी, कंटेनर, ड्रम आदि में ढेर सारी सब्जियां उगा सकते हैं। जिससे बाजार से महंगी हरी सब्जियां नहीं खरीदनी पड़ेगी। आप घर पर बिना केमिकल वाली खाद तैयार करके अपने पौधों को दे सकते हैं। जिससे ढेर सारे फल पौधों में आएंगे। इन खाद को बनाने में खर्च भी नहीं आएगा। तो बिना खर्चे के ही आप घर से हरी ताजी सब्जियां प्राप्त कर सकते हैं। चलिए सब्जियों के पौधों में डलने के लिए कुछ खाद की जानकारी लेते हैं। जिसमें मिर्च, टमाटर जैसे पौधों में यह इस तरह की खाद बहुत ज्यादा फायदेमंद होगी। इससे फूल फल की मात्रा बढ़ेगी।

सब्जी के पौधों में किन बातों का रखें ध्यान

अगर आपने सब्जी के पौधे लगाए हैं तो जब उनमें फूल आते हैं तो उस समय पानी कम देना चाहिए। ज्यादा पानी की वजह से फूल झड़ जाते हैं। अगर फूल झड़ जाएंगे तो फलों की संख्या भी कम हो जाएगी। पूरे दिन के धूप की जरूरत होती है। जैसे की हरी तीखी मिर्ची होती है उन्हें पूरे दिन की धूप की जरूरत होती है। तभी फूल और फल ज्यादा होते हैं। इसके अलावा खरपतवार निकालते रहना चाहिए। समय-समय पर निराई-गुड़ाई करना चाहिए।

यह भी पढ़े- कृष्णा जी का पसंदीदा फूल घर में ऐसे लगाए, यूनिक फूल देख लोगों की रुक जाएंगी नजर, जानिये कृष्णकमल लगाने का सही तरीका

सब्जी के पौधों के लिए खाद

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार सब्जियों के लिए खाद जानें-

  • मिर्च जैसी अन्य सब्जियों के पौधों के लिए चाय पत्ती की खाद बढ़िया होती है। इस्तेमाल की हुई चाय पत्ती को धोकर सुखाकर इस्तेमाल करें। इसमें चायपत्ती की खाद नाइट्रोजन होता है जिसके वजह से पौधों का विकास तेज होता है और पौधे हरे भरे रहते हैं फल चमकदार होते हैं।
  • इसके बाद हम चाय पत्ती की खाद में अंडे के छिलके का भूरा डालेंगे। जिसमें कैल्शियम होता है। इससे फल का आकार बड़ा होगा। अगर अंडे के छिलके की खाद नहीं डालना चाहते हैं तो चूना या चॉक डाल सकते हैं।
  • इसके बाद इस मिश्रण में एक डेढ़ मुट्ठी सीवीड खाद देंगे। यह बाजार में मिलती है।
  • इस मिश्रण को बनाने के लिए 8-10 अंडों के छिलके, तीन मुट्ठी चाय पत्ती और एक डेढ़ मुठ्ठी सीवीड फर्टिलाइजर की जरूरत होती है।
  • अंडों के छिलकों की खाद बनाने के लिए उन्हें धोकर सुखाकर मिक्सर में पीसकर भूरा बना ले।
  • फिर इन तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स करके मिट्टी की गुड़ाई करके मिट्टी में मिलाना है।
  • इसके बाद कोई सामान्य पानी नहीं बल्कि ऊपर से सरसों की खली का घोल डालना है। इस घोल को बनाने के लिए पहले तो सरसों की खली को चार-पांच दिन तक पानी में भिगोकर रखना है। उसके बाद 1 लीटर साफ पानी में 10 एमएल सरसों की खली का घोल मिलाकर मिट्टी में मिलाना है।

इस तरह यहां पर पहले तीन खाद का मिश्रण मिट्टी में मिलाया और सरसो की खली का घोल पानी में मिलाकर डाला है। इससे पौधों में बहुत सारे फल फूल आएंगे।

यह भी पढ़े- हाथों से नहीं कृषि यंत्रों से होगी खेती, रोटावेटर-रीपर-ट्रैक्टर जैसे कई कृषि यंत्र पर 90% सब्सिडी दे रही सरकार

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment