चने की फसल का सत्यानाश कर देंगे यह आठ खरपतवार, जाने इनके नाम और इससे बचाव के उपाय

रबी सीजन की फसल में चने का नाम भी आता है। यह एक प्रमुख फसल है। इसकी अधिकतर क्षेत्रों में बुवाई की जाती है। अब ऐसे में चने की फसल बढ़ने लगी है और खेतों में दिखने लगी है। चने की फसल में कई सारे खरपतवार आक्रामक होते हैं। आज हम आपको ऐसे आठ खरपतवारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो चने की फसल का सत्यानाश कर देते हैं। आइए अब हम आपको इन आठ खरपतवारों के नाम बताते हैं।

घातक खरपतवारों के नाम

  1. चौड़ी पत्ती की मकोय
  2. जंगली चौलाई
  3. लटजीरा
  4. बथुआ
  5. हीरानखुरी
  6. कृष्णनील
  7. बिच्छू
  8. सत्यानाशी

यह भी पढ़े: पुष्पा 2 वाले लाल चंदन की मार्केट में रहती है बंपर डिमांड, जाने आखिर क्या है इसका इस्तेमाल जो आसमान छूती है कीमतें

यह सब खरपतवार चने की फसल के लिए बेहद घातक माने जाते हैं। इन खरपतवारों से छुटकारा पाने के लिए हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप इस खरपतवार को फसल से खत्म कर सकते हैं।

खरपतवार से बचाव

इन सभी घातक खरपतवारों से फसल को बचाने के लिए आपको 2.2 लीटर फ्लूक्लोटोलीन 45EC की दवा का प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 800 से लेकर 1000 लीटर पानी में घोल लेना है। इसके बाद इसको अच्छी तरह से मिला करके चने की फसल में स्प्रे कर देना है इसके बाद फिर चने की फसल की बुवाई करनी है। किसान जान ले की जो भी किसान अभी तक चने की बुवाई नहीं कर पाए हैं वह अगले सप्ताह चने की बुवाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: टमाटर का भी बाप है यह छोटा सा दिखने वाला फल, यूरोपीय फल से कमाई इतनी की पैसा रखने के लिए जगह पड़ेगी कम

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment