नौकरी को मारी ठोकर, बकरी और खेती से लाखो कमा रहे, जानिये कैसे कर रहे खेती और किस नस्ल की पाली है बकरी

नौकरी को मारी ठोकर, बकरी और खेती से लाखो कमा रहे, जानिये कैसे कर रहे खेती और किस नस्ल की पाली है बकरी। जिससे इनकी साफलता से ले सके कुछ सीख।

नौकरी को छोड़ा शुरू किया खुद का काम

इस समय कई ऐसे युवा है जो कि पढ़े-लिखे होने के बावजूद खेती-किसानी और पशुपालन करके पैसा कमा रहे हैं। गांव में लोगों को रोजगार दे रहे है। ऐसे ही एक युवा किसान है, जो बकरी पालन और खेती से कमाई कर रहे है। जबकि पहले नौकरी कर रहे थे। दरअसल, वह बिहार के पटना में म्यूजियम में टेक्नीशियन की नौकरी कर रहे थे।

लेकिन उन्हें वहां उनके मन के मुताबिक अच्छी सैलरी नहीं मिल रही थी। जिसके कारण उन्होंने अपना खुद का काम शुरू करने का सोचा। जिसमें उन्होंने अपने ही घर की खेती में हाथ बाटना शुरू किया। लेकिन अब उन्होंने खेती में दिमाग लगाया और बकरी भी पाल ली। तो चलिए जानते हैं वह खेती किस तरीके से कर रहे हैं और कौन सी नस्ल की बकरियों का कैसे पालन करके अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं।

खेती से ऐसे ले रहे डबल फायदा

सबसे पहले हम खेती के बात कर लेते हैं। तो उन्होंने एक साथ दो फसलों को उगाने का फैसला लिया। जिसमें वह भिंडी के साथ मक्के की खेती कर रहे हैं, और प्याज के साथ अन्य सब्जियां भी लगा रखी है। वही सीजन-सीजन में गेहूं की फसल भी उगाते हैं और भिंडी के अलावा टमाटर, कद्दू और नेनुआ की खेती करते है। जिसमें वह तकरीबन 5 बीघा की जमीन में खेती करके अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। चलिए अब जानते हैं बकरी पालन में निवेश और कमाई के बारे में।

नौकरी को मारी ठोकर, बकरी और खेती से लाखो कमा रहे, जानिये कैसे कर रहे खेती और किस नस्ल की पाली है बकरी

यह भी पढ़े- ये पॉपुलर बिज़नेस घर से करा रहा लाखो का मुनाफा, जानिये कैसे करें मुर्गी पालन का तगड़ी कमाई वाला बिज़नेस

बकरियों की ऐसे करें देखभाल

बकरी पालन करना आसान काम नहीं होता है। इसके लिए आपको साफ सफाई के साथ बकरी के सेहत का भी ध्यान रखना पड़ता है। अगर मौसम के अनुसार उनकी सेहत का ध्यान नहीं रखते तो बकरियां जल्दी खत्म हो जाती है। जिसमें वह बकरियों की साफ सफाई करने लगते हैं। सुबह-शाम उनकी सफाई करते हैं। नमी से उन्हें दूर ही रखते हैं। इसके अलावा बकरियों का टीकाकरण में समय-समय पर करवाते हैं। जिससे उनके जान-जाने की दर कम हो जाती है। इस तरह अगर बकरी पालन करना है तो इन बातों पर गौर करना होगा। नहीं तो घाटा हो सकता है।

इन नस्ल की बकरियों से हो रही कमाई

अब बकरी पालन में निवेश की बात कर लेते हैं तो उन्होंने शुरुआत कम बकरियों से की थी। जिसमें उन्होंने केवल 6 बकरियां खरीदी। जिसमें उन्हें डेढ़ लाख रुपए तक निवेश करना पड़ा। क्योंकि उन्होंने एक-एक क्रमशः जमुनापारी और टोटापारी के साथ चार देसी बकरियां खरीदी थी। लेकिन आज उनके पास कुल मिलाकर 50 बकरिया है। जिसमें आधी माँ बकरी है। इस तरह खेती के साथ बकरी पालन करके नौकरी से ज्यादा कमा रहे है।

यह भी पढ़े- पालना है तो 2 हजार रु किलो बिकने वाली मछली पालो, मछली की तरह चमक जायेगी किस्मत, यहाँ जानिये तलाब में कैसे पाले ये महंगी मछली

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद