आलू की जड़ को सुखा देगा कजरा कीट, घट जाएगी पैदावार, जानिए आलू की फसल को कजरा कीट से बचाने के घरेलू उपाय

आलू के किसानों को कजरा कीट से भारी नुकसान हो सकता है। चलिए जानते है इस कीट और इससे बचाव के बारें में-

कजरा कीट से आलू की फसल में नुकसान

आलू की फसल में इस समय कजरा कीट का प्रकोप देखा जा रहा है जो कि आलू की फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर देता है। कजरा कीट आलू के पौधों की जड़ों को सूखा देता है। क्योंकि मिट्टी से ही यह पौधे को खराब करता है। जड़ को काटता है और जड़ सूखने पर पौधा भी सूख जाता है।

लेकिन इससे किसान अपनी फसल को घरेलू उपाय से भी बचा सकते हैं। जिसमें ₹1 का खर्चा नहीं आएगा। बल्कि घर में रखी चीज इस्तेमाल करके इस कजरा कीट से निपट सकते हैं तो चलिए सबसे पहले यह जानते हैं कि यह कजरा कीट आखिर है क्या और कौन सा घरेलू उपाय है जिससे कजरा कीट से आलू की फसल को किसान बचा सकते हैं।

कजरा कीट क्या है ?

कजरा कीट के बारे में कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि यह एक नॉक्टर्नल प्राणी है। कजरा कीट रात के समय पौधों को नुकसान पहुंचाते हैं। क्योंकि यह रात के समय ही निकलते हैं और सुबह होते ही जमीन के भीतर वापस से जाने लगते हैं। यानी कि इन्हें छाया वाली जगह की जरूरत होती है। जिसमें धूप से या खुद को बचा लेते हैं। कजरा कीट इस समय बिहार के कई किसानों को परेशान कर रहे हैं। क्योंकि बिहार में आलू की खेती बड़े पैमाने पर किसान करते हैं तो चलिए आपको बताते हैं उन्हें कृषि विशेषज्ञ से क्या सलाह मिली है।

यह भी पढ़े- कृष्णा जी का पसंदीदा फूल घर में ऐसे लगाए, यूनिक फूल देख लोगों की रुक जाएंगी नजर, जानिये कृष्णकमल लगाने का सही तरीका

कजरा कीट से फसल कैसे बचाएं

कजरा कीट से फसल को बचाने के लिए कृषि विशेषज्ञों ने घरेलू उपाय बताया है। जिससे ₹1 भी खर्चा नहीं आएगा। बल्कि घर में रखी चीज ही इस्तेमाल करके आप उसे बचा सकते हैं। दरअसल यहां पर पुआल का इस्तेमाल करना है। फसल के आसपास पुआल का ढेर लगाना है। कजरा कीट सुबह होते ही इसमें घुस जाएंगे और किसान इस पुआल के ढेर को जला देंगे तो कजरा कीट भी समाप्त हो जाएंगे। पुआल से निकलने वाले धुएं से आसपास का वातावरण गर्म होगा। जिससे फसल को फायदे भी होंगे। किसानों को सुबह होते ही ढेर लगा देना है जैसे ही धूप निकलने लगेगी कजरा कीट इसमें घुसेंगे और फिर इसे जलाये।

इस तरह किसान अपनी फसल को कजरा कीट से बचा सकते हैं। लेकिन यहां पर बहुत सावधानी रखनी है। फसल को आंच नहीं लगे नहीं तो पौधे इससे भी सूख सकते हैं।

यह भी पढ़े- हाथों से नहीं कृषि यंत्रों से होगी खेती, रोटावेटर-रीपर-ट्रैक्टर जैसे कई कृषि यंत्र पर 90% सब्सिडी दे रही सरकार

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment