मनी प्लांट के पौधे को अगर आप हरा भरा घना करना चाहते हैं तो चलिए इस लेख में जानते हैं कि पानी और मिट्टी दोनों में लगे मनी प्लांट की देखभाल कैसे करें और एक्सपायर दवाई के इस्तेमाल से उसमें क्या फायदे होंगे।
मनी प्लांट
मनी प्लांट का पौधा अधिकतर घरों में देखने को मिलता है। लेकिन कुछ लोगों की शिकायत होती है कि उनका पौधा बहुत जल्दी सूख जाता है। पत्तियां पीली पड़ जाती हैं। उसका विकास रुक गया है या बहुत धीरे हो रहा है तो चलिए सबसे पहले जानते हैं कि मनी प्लांट के पौधे की देखभाल कैसे करें। उसके बाद हम यह जानेंगे कि एक्सपायर दवाई का इस्तेमाल कैसे किया जाता है और इसके फायदे क्या होता है।
मनी प्लांट की देखभाल
- मनी प्लांट को समय-समय पर पानी दीजिए। मिट्टी में लगा है तो मिट्टी में नमी बनाए रखें और पानी में लगा है तो दो सप्ताह के भीतर पानी से बदलते रहे। मिट्टी में लगा है तो बहुत ज्यादा पानी नहीं देना है की जड़ सड़ जाए मिट्टी सूखने पर पानी तुरंत दे।
- मनी प्लांट के पौधे की बढ़िया देखभाल करने के लिए उसे हरा भरा बनाए रखने के लिए विटामिन ए और विटामिन सी की कैप्सूल भी डाल सकते हैं।
- इसके अलावा सरसों या नारियल और ओलिव ऑयल भी मनी प्लांट के पौधे के लिए अच्छा होता है। इसे पानी में मिलाकर डाला जाता है। इससे पौधे में चमक आती है। ठंड में पौधा सूखता नहीं है।
यह भी पढ़े- पशुपालकों की हुई मौज, दूध खरीदी पर बोनस देगी सरकार, मिलेंगे उच्च नस्ल की गाय-भैंस
मनी प्लांट में एक्सपायर दवाई का इस्तेमाल
मनी प्लांट के पौधे के लिए ऊपर बहुत सारी चीज बताई गई है। लेकिन एक्सपायर दवाई जो कि लोग फेंक देते हैं उसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि उसे खरीदते समय पैसे खर्च किए हैं तो मनी प्लांट में उस एक्सपायर दवाई को डाल सकते हैं। जिसमें पानी और मिट्टी दोनों में इसे मिलाया जा सकता है। जिसमें मनी प्लांट के लिए विटामिन डी की एक्सपायर गोलियां डाली जा सकती हैं। एक्सपायर दवाई मिट्टी को बेहतर बनाती है। खाद के रूप में भी काम करती है। लेकिन कुछ विशेषज्ञ एक्सपायर हो गई दवाई का इस्तेमाल करने की सलाह नहीं देते हैं।
इस तरह की Gardening tips के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
यह भी पढ़े- 7 दिनों के भीतर सब्जी से भर जाएगा पौधा, पानी के साथ डाले यह चीज, अद्भुत फायदे देखने को मिलेंगे