शिमला मिर्च में अंधाधुंध फल लेने के लिए हाथों से पौधे में करें यह सरल काम, बौना नहीं होगा पौधा, ग्रोथ होगी शानदार

शिमला मिर्च के पौधे से ज्यादा फल लेने के लिए सबसे सरल तरीका क्या है, चलिए इस बारे में जानते हैं जो कि आप अपने हाथों से एक मिनट में कर सकते हैं।

घर पर लगा सकते हैं शिमला मिर्च

  • शिमला मिर्च का पौधा आप गमले में आसानी से उगा सकते हैं। जिसमें हम आपको सरल तरीका बताएंगे।
  • आप बीज या पौध बाजार से लाकर भी लगा सकते हैं।
  • मिट्टी अगर आपकी पुरानी है तो पहले उसे धूप दिखा दीजिए। उसके बाद उसमें पुरानी खाद मिलाकर गमले में भरिए।
  • आप इसके लिए चौड़े आकार का गमला ले सकते हैं।
  • बीज बुवाई से पहले 24 घंटे गुनगुने पानी में रख सकते हैं। ध्यान रखें बहुत गम नहीं सिर्फ गुनगुना पानी होना चाहिए।
  • इसके बाद बुवाई करेंगे। एक साथ दो बीजों की बुवाई कर सकते हैं। ताकि अगर एक अंकुरित ना हो तो दूसरा जरूर हो जाए।
  • 3 से 4 इंच की गहराई में बीज रखिए।
  • ऊपर से खाद और मिट्टी का मिश्रण ढक दीजिये फिर पानी डाल दीजिए।
  • गमला आपको धूप वाली जगह पर रखना है।
  • पानी रोजाना दीजिए जब तक पौधा छोटा है।

यह भी पढ़े- कड़कड़ाती ठंड में नहीं सूखेगी तुलसी, इन 3 बातों को बाँध लें गाँठ, सर्दी का पाला-कोहरा होगा बे-असर

ज्यादा शिमला मिर्च लेने के लिए करें यह काम

  • पौधे से ज्यादा फल लेने के लिए उसे बौना होने से बचाना पड़ेगा।
  • जिसके लिए जब तक आपका पौधा एक फिट का नहीं हो जाता तो सिर्फ एक ब्रांच रखिए। जो की मुख्य होती है। बाकी की साइड ब्रांच जो निकलती है शाखाएं उन्हें तोड़ दीजिए।
  • एक साथ अगर दोनों बोये गए बीज अंकुरित हो गए हैं तो एक को हटा दीजिए। सिर्फ एक जगह पर एक पौधा रखें।
  • यानी कि यहां पर आपको पिचिंग करनी है। पिचिंग में आपको मुख्य तना के अगल-बगल की शाखाएं काट देनी है। जब तक की पौधा एक फिट का नहीं हो जाता और नीचे जो लगते हैं उन्हें भी तोड़ देना है।
  • पौधा बड़ा होने के बाद दो से तीन शाखाएं रखे है जिससे ज्यादा फल आएंगे।

यह भी पढ़े- हाथों से नहीं कृषि यंत्रों से होगी खेती, रोटावेटर-रीपर-ट्रैक्टर जैसे कई कृषि यंत्र पर 90% सब्सिडी दे रही सरकार

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment