सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर किसान बिजली के खर्चे से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं सोलर संयंत्र पर किन किसानों को 75 प्रतिशत तक की सब्सिडी मिल रही है और आवेदन कैसे करना है-
सौर ऊर्जा संयंत्र
बिजली बिल भी एक बड़ा खर्चा है, जिससे छुटकारा पाने के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगवा सकते हैं। लेकिन सौर ऊर्जा संयंत्र लगवाने में भी बड़ा खर्चा आता है। मगर इसके लिए उपभोक्ताओं को चिंता करने की जरूरत नहीं है। सरकार भारी सब्सिडी दे रही है। जिससे ज्यादा से ज्यादा खर्च सरकार उठाएगी और उपभोक्ताओं को कम खर्चे में यह लाभ मिल सकता है और लंबे समय तक वह फ्री में बिजली प्राप्त कर सकते हैं। यह एक केंद्र सरकार की योजना है। जिस देश के सभी उपभोक्ता इसका लाभ आवेदन करके उठा सकते हैं। दरअसल हम प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की बात कर रहे हैं। चलिए इस योजना के बारे में बताते हैं कि इसके अंतर्गत किन किसानों को कितने रुपए की सब्सिडी मिल रही है।
पीएम सूर्य घर योजना
पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत किसानों को 75 फ़ीसदी तक की सब्सिडी मिल रही है। जिसमें 1 किलो वाट क्षमता वाले सोलर संयंत्र से लेकर के 10 किलो वाट वाले क्षमता के सोलर संयंत्र उपभोक्ता लगवा सकते हैं। जिसमें 1 किलो वाट में खर्च ₹30000 जबकि 10 किलो वाट में 78000 के सब्सिडी सरकार की तरफ से मिल रही है। यानी की 30 से लेकर 78 हजार रु की मदद यहां पर सरकार कर रही है। जिसमें मध्य क्षेत्र के विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंधक संचालक क्षितिज सिंगला ने पीएम सूर्य घर योजना से संबंधित कार्यों के प्रगति की समीक्षा लेते हुए उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वह इस योजना का लाभ उठाकर फ्री में बिजली प्राप्त करें। चलिए जानते हैं इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करना है।
यह भी पढ़े- कड़कड़ाती ठंड में नहीं सूखेगी तुलसी, इन 3 बातों को बाँध लें गाँठ, सर्दी का पाला-कोहरा होगा बे-असर
आवेदन के प्रक्रिया
पीएम सूर्य घर बिजली योजना का लाभ कई उपभोक्ता उठाकर बिजली बिल से छुटकारा प्राप्त कर रहे हैं। जिसमें मध्य क्षेत्र की बात करें तो मध्य क्षेत्र के विद्युत वितरण कंपनी से मिले आंकड़े के अनुसार बता दे की भोपाल, ग्वालियर, नर्मदा पुरम के साथ-साथ चंबल संभाग के करीब 16 जिलों के उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिला है। जिसमें 6000 से अधिक बिजली उपभोक्ता आते हैं। अगर आप भी इस योजना के लाभ उठाकर कम खर्चे में सोलर ऊर्जा लगवाना चाहते हैं तो पीएम सूर्य घर योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmsuryaghar.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
अगर इस बारे में पहले अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क कर सकते हैं। आपको बता दे कि इस योजना के अंतर्गत 2027 तक एक करोड़ उपभोक्ताओं तक यह लाभ पहुंचाने का सरकार लक्ष्य रखती है। इससे उपभोक्ताओं को बिजली बिल के खर्चे से मुक्ति मिल जाएगी।