गेहूं के दाम फिर एक बार छुएंगे आसमान, जानिए क्या कहता है गेहूं का भाव

गेहूं के दाम में लगातार उतार चढ़ाव बना हुआ है। ऐसे में पिछले हफ्ते गेहूं के दामों में ₹100 की बढ़ोतरी देखी गई है। अगर आने वाले समय में सरकार टेंडर में गेहूं की मात्रा नहीं बढ़ती है तब उम्मीद की जा रही है कि गेहूं की कीमतें ₹3200 प्रति क्विंटल से भी ऊपर जा सकती है। कुछ माह पूर्व सरकार ने जब गेहूं की खुले बाजार में बिक्री पर पाबंद लगाया था उसे समय गेहूं की कीमतें 3250 रुपए क्विंटल तक पहुंच चुकी थी। इसको देखते हुए सरकार ने फिलहाल गेहूं की खुले बाजार में बिक्री शुरू करवा दी है। वैसे तो गेहूं की कमी की वजह से बाजार में संतुलन बिगड़ नजर आ रहा है और इस वजह से कीमतें बढ़ाने की संभावना जताई जा रही है।

गेहूं के दामों में बढ़ोतरी

सरकार के बीते टेंडर में गेहूं के दाम लगभग 2990 से ₹3000 प्रति क्विंटल तक जा पहुंचे थे लेकिन वही इस बार छुट्टी मिलो के लिए 25 टन और बड़ी मिलन के लिए 100 टन की क्वांटिटी हो चुकी है। इतना कुछ करने के बावजूद भी गेहूं की पूर्ति नहीं हो पा रही है तकनीकी सरवर की वजह से कई दिक्कत है सामने आ रही है आने वाला टेंडर कल आयोजित किया जा रहा है ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि सरकार पूरी क्षमता के साथ गेहूं की बिक्री कर देगी ताकि आम जनता को कई दिक्कतो का सामना न करना पड़े। पिछले हफ्ते गेहूं के दाम लगभग ₹3000 प्रति क्विंटल तक पहुंच चुके थे लेकिन वही आज गेहूं के दाम उछाल के साथ 3120 रूपये तक पहुंच चुके हैं।

यह भी पढ़े: मर्दों के लिए संजीवनी बूटी से कम नहीं है यह जड़ी-बूटी, मर्दाना ताकत को बढ़ाती है चार गुना, साथ ही कमाई भी होगी डबल

गेहूं के बढ़ते दामों ने सरकार की बढ़ाई दिक्कते

इस सीजन गेहूं का उत्पादन 30 लाख मैट्रिक टन ज्यादा हुआ है। इसके बाद भी सरकार की खरीद बीते साल के बराबर ही हुई है। सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य लगभग 2400 रुपए प्रति क्विंटल तय किया था इसके बाद भी किसान मंदिरों में गेहूं के उच्चतम होने के बाद भी फसल बेचने में उत्सुक नहीं है। इन्हीं कारणों की वजह से सरकार को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गेहूं के दामों को नियंत्रित करना सरकार के लिए बड़ी चुनौती के रूप में सामने आ गया है।

गेहूं का मंडियों में भाव

फिलहाल गेहूं के भाव में लगातार दो दिनों से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है सोमवार के दिन दिसंबर 9 तारीख को गेहूं के भाव में ₹40 की बढ़ोतरी हुई और 10 दिसंबर को फिर दिल्ली के मंडी में गेहूं के दाम में ₹30 बढ़कर 3090 तक पहुंच चुके हैं। नोहर मंडी में आज गेहूं का भाव 2900 तक था वही इलाहाबाद मंडी में आज गेहूं का भाव 2800 तक रहा, सिवानी मंडी में आज गेहूं का भाव 2840 रुपए रहा वही दुर्गा मंडी में 2980 रुपए स्थिर था। इसके बाद धनबाद मंडी मैं गेहूं का भाव 3080 रुपए रहा जिसमें ₹30 की तेजी हुई है। दरभंगा मंडी गेहूं रेट भाव लगभग 3050 रुपए रहा जो कि स्थिर था वही बरेली मंडी में गेहूं का नेट भाव 2880 रुपए स्थिर रहा। रायबरेली मिल में गेहूं का भाव 2915 रुपए स्थिर रहा। इस प्रकार अलग-अलग मंदिरों में भाव अलग-अलग रहे।

यह भी पढ़े: सरकार की सहायता से शुरू करें गेंदे के फूलों का बिजनेस, साल भर डिमांड इतनी की कमाई होगी लाखों-करोड़ों में

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment