तुलसी माता की पूजा का भी कुछ नियम होता है। अगर उन्हें माना जाए तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कई तरह के फल भी मिलते हैं तो चलिए जानते हैं कौन सा फूल चढ़ाने पर क्या लाभ होता है-
तुलसी माता की पूजा
अगर आपके घर में भी तुलसी का पौधा लगा हुआ है और आप पूजा करते हैं तो उसका सही नियम पता होगा तो इससे आपको भी फायदा होगा। जी हां आपको बता दे की तुलसी माता की पूजा करते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। जैसे की हमेशा ताजा फूल चढ़ाना चाहिए। टूटा या मुरझाया हुआ नहीं। इसके अलावा फूल के रंग और वैरायटी भी महत्व रखते हैं तो चलिए जानते हैं कौन-कौन से फूल तुलसी माता को पसंद है।
यह भी पढ़े- कड़कड़ाती ठंड में नहीं सूखेगी तुलसी, इन 3 बातों को बाँध लें गाँठ, सर्दी का पाला-कोहरा होगा बे-असर
तुलसी माता को चढ़ने वाले फूल
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार तुलसी में चढ़ने वाले फूलों के रंग नाम और उनसे होने वाले फायदो के बारे में जानिये-
- तुलसी माता को सफेद रंग का फूल चढ़ा सकते हैं। जिसमें चमेली का फूल सफेद होता है। सफेद कमल भी चढ़ा सकते हैं सफेद फूल तुलसी माता को प्रिय माने जाते हैं।
- इसके अलावा गुलाबी और लाल रंग के फूल भी आप तुलसी माता को अर्पित कर सकते हैं। गुड़हल, गुलाब यह सब फूल आसानी से घर पर लग जाते हैं। इन्हें जमीन पर गमले में भी लगा सकते हैं और तुलसी माता की पूजा करते समय उन्हें चढ़ा सकते हैं।
- इसके अलावा चंपा का फूल भी तुलसी माता को पसंद है तो यह फूल भी पूजा करते समय तुलसी के पौधे को चढ़ा सकते हैं।
- तुलसी की पूजा लोग रोजाना स्नान करके करते हैं। लेकिन गुरुवार और शुक्रवार का दिन विशेष महत्व रखता है। जिसमें लाल रंग का फूल अगर इस दिन तुलसी माता को चढ़ाया जाता है तो माना जाता है की नौकरी पैसा और शादीशुदा जीवन यानी कि वैवाहिक जीवन अच्छे से चलता है। इस तरह आप तुलसी माता की पूजा करके शांति का एहसास लेने के साथ-साथ अपने जीवन को भी सुख समृद्धि से भर सकते हैं।
यह भी पढ़े- हाथों से नहीं कृषि यंत्रों से होगी खेती, रोटावेटर-रीपर-ट्रैक्टर जैसे कई कृषि यंत्र पर 90% सब्सिडी दे रही सरकार