Gardening tips: सदाबहार के पौधे में डालें ये चमत्कारी चीज, रॉकेट की स्पीड से बढ़ेगी ग्रोथ अनगिनत फूलों से भर जाएगा पौधा, जाने नाम

On: Wednesday, December 11, 2024 4:00 PM
Gardening tips: सदाबहार के पौधे में डालें ये चमत्कारी चीज, रॉकेट की स्पीड से बढ़ेगी ग्रोथ अनगिनत फूलों से भर जाएगा पौधा, जाने नाम

Gardening tips: सदाबहार के पौधे में डालें ये चमत्कारी चीज, रॉकेट की स्पीड से बढ़ेगी ग्रोथ अनगिनत फूलों से भर जाएगा पौधा, जाने नाम।

सदाबहार का पौधा

सदाबहार का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए इस पौधे को सदा सुहागन के नाम से भी जाना जाता है। इसके फूल सफ़ेद, लाल, बैंगनी और गुलाबी रंग के बहुत खूबसूरत होते है अगर आप इसके पौधे में अनगिनत फूलों की भरमार चाहते है तो आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जिसको पौधे में डालने से पौधे की ग्रोथ के साथ फूलों की पैदावार भी खूब ज्यादा बढ़ने लगती है। ये चीज सदाबहार के पौधे के लिए बहुत लाभकारी और असरदार साबित होती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

यह भी पढ़े Gardening tips: गुलाब के पौधे में डालें ये चीजें, गुच्छों में फूलों से लद जाएगा पौधा माली ने खुद इस्तेमाल करके दिखाया कमाल, जाने नाम

सदाबहार के पौधे में डालें ये चमत्कारी चीज

हम आपको सदाबहार के पौधे में डालने के लिए जैविक खाद और कंपोस्ट चाय पत्ती के बारे में बता रहे है चाय पत्ती में नाइट्रोजन, फ़ॉस्फ़ोरस, और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व के गुण होते है जो सदाबहार के पौधे में फूलों की पैदावार को बढ़ाते है और पत्तियों को चमकदार बनाते है। सदाबहार के पौधे में जैविक खाद का इस्तेमाल करना चाहिए क्योकि केमिकल युक्त खाद से पौधा मर सकता है सदाबहार के पौधे में आप गोबर की खाद भी डाल सकते है। इसके पौधे में जैविक खाद और कंपोस्ट चाय पत्ती का उपयोग जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

सदाबहार के पौधे में जैविक खाद और कंपोस्ट चाय पत्ती का उपयोग बहुत लाभकारी और उपयोगी साबित होता है चाय पत्ती का इस्तेमाल करने के लिए पहले चाय पत्ती को दो बार पानी में उबाल लें उसके बाद छानकर और एक कपड़े पर फैलाकर धूप में अच्छी तरह सुखा लें फिर इसको पौधे की मिट्टी में एक चम्मच के करीब डालें। गोबर की खाद को भी सदाबहार के पौधे में जैविक खाद के रूप में डाल सकते है। ऐसा करने से पौधे में फूलों की पैदावार बढ़ती है।

यह भी पढ़े Gardening tips: मोगरे के पौधे में 1 चम्मच डालें किचन में रखी ये चीज, अनगिनत खुशबूदार फूलों से भर जाएगा पौधा पडोसी भी पूछेंगे राज, जाने नाम

Leave a Comment