प्याज की पैदावार घटा देगा ये रोग, आकार होगा छोटा, जल्दी हो जाएगी खराब, जानिए इस रोग से प्याज की फसल कैसे बचाएं

प्याज की फसल में इस समय एक रोग फैल जाता है और उससे प्याज का आकार छोटा हो जाता है, फिर जब भंडारण करते हैं तो जल्दी खराब हो जाती है तो चलिए इस रोग का नाम और इसका बचाव जानते हैं।

प्याज की पैदावार घटा देगा ये रोग

प्याज की खेती किसानों के लिए मुनाफे का सौदा है। लेकिन प्याज में भी कई तरह की बीमारियां आती है, जिससे प्याज की पैदावार घट सकती है। तो किसानों को इससे नुकसान हो जाएगा। प्याज के पत्ते और प्याज के कंद, किसान दोनों बिक्री करके अच्छी कमाई कर लेते हैं। लेकिन प्याज में फैलने वाली एक बीमारी से प्याज का आकार भी छोटा हो जाता है, पत्तियां भी पीली पड़ जाती है। जिससे किसानों को नुकसान ही नुकसान होता है। दरअसल हम लीफ ब्लाइट नामक बीमारी की बात कर रहे हैं। तो चलिए आपको इस बीमारी के बारे में बताते हैं कि इसकी पहचान कैसे कर सकते हैं।

प्याज में लीफ ब्लाइट की पहचान

प्याज में अगर लीफ ब्लाइट बीमारी हो जाती है तो पत्तियों को देखकर भी इसका पता लगाया जा सकता है। जी हां जब प्याज की पत्तियों में भूरे रंग के निशान दिखाई देता हैं पत्तियां झड़ने लगती हैं तो समझ जाइए की लीफ ब्लाइट नामक बीमारी इसमें हो रही है। पत्तियां झड़ने से प्रकाश संश्लेषण की क्रिया नहीं होगी और कंद का आकार छोटा ही रह जाएगा, वह बढेगा नहीं। तो अगर पत्तों का रंग बदलता दिखाई दे रहा है तब जरूर इस बीमारी का पता करें। चलिए जानते हैं अगर यह बीमारी हो जाती है तो इसका बचाव कैसे करें। क्योंकि एक प्याज से दूसरे प्याज में तेजी से फैलती है।

यह भी पढ़े- खरपतवार जड़ से होंगे नष्ट, कम मेहनत में मिलेगी अधिक पैदावार, Video में देखें खरपतवार हटाने का यंत्र बनाने का तरीका

प्याज की फसल को लीफ ब्लाइट से कैसे बचाएं

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार प्याज की फसल को लीफ ब्लाइट नामक बीमारी से बचाने के लिए दो उपाय जाने।

  • लीफ ब्लाइट से बचाव के लिए किसान भाई बायो फंगीसाइड का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसमें 2 मिलीलीटर मंगोजेप 1 लीटर पानी में मिलाकर फसल पर छिड़के। इससे भी इस लीफ ब्लाइट समस्या से राहत मिलती है।
  • इसके अलावा नीम ऑयल भी लीफ ब्लाइट से छुटकारा दिला सकता है। जिसके लिए दो मिलीलीटर नीम तेल 1 लीटर पानी में अच्छे से मिलाकर फसलों पर छिड़का जाता है।

बायो फंगीसाइड का इस्तेमाल करके किसान लीफ ब्लाइट से अपनी फसल को बचा सकते हैं और पैदावार घटने से होने वाला नुकसान भी नहीं होगा।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद