कड़कनाथ नहीं बल्कि बंगाली मुर्गी का पालन देगा करोड़ों की कमाई, अन्य मुर्गियों से 10 गुना महंगा

कड़कनाथ नहीं बल्कि बंगाली मुर्गी का पालन देगा करोड़ों की कमाई। आइए इस मुर्गी के बारे में विस्तार से जानते है।

बंगाली मुर्गी

आज हम आपको ऐसी मुर्गी के बारे में बताने जा रहे हैं जो अन्य मुर्गियों से बिल्कुल अलग और बहुत महंगी होती है। इस मुर्गी का नाम बंगाली मुर्गी है। यह मुर्गी काले रंग की पाई जाती है। इस मुर्गी को मां काली और भैरव समेत कई भगवान की पूजा में बली के रूप में चढ़ाया जाता है। इस मुर्गी की इसी कारण से मार्केट में इतनी ज्यादा डिमांड है कि आप सोच भी नहीं सकते है।

बंगाली मुर्गी कड़कनाथ से आगे

बंगाली मुर्गी कड़कनाथ मुर्गी को भी मात देती है क्योंकि इस मुर्गी की कीमत कड़कनाथ मुर्गी से भी ज्यादा मार्केट में देखने को मिलती है। इस मुर्गी को मार्केट में₹3000 तक की कीमत में मांगा जा चुका है।

यह भी पढ़े: बाजार में धड़ल्ले से बिकने वाली इस अनोखी सब्जी में है कई जादुई गुण, कमाई में भी नंबर वन

अन्य मुर्गियों से 10 गुना महंगी

बंगाली मुर्गी अन्य मुर्गियों से 10 गुना ज्यादा महंगी बिकती है। यह मुर्गी काफी समझदार होती है। इतना ही नहीं इस मुर्गी के साथ में मुर्गों का भी पालन किया जाता है। बंगाली मुर्गी का चिकन खाने में बेहद स्वादिष्ट होता है। जिसके कारण इसकी मार्केट में खूब ज्यादा धड़ल्ले से बिक्री होती है। हमेशा ही इसकी खूब ज्यादा डिमांड बनी रहती है।

बंगाली मुर्गी की पहचान

बंगाली मुर्गी की पहचान की बात करें तो यह अलग ही प्रकार की चमकदार काले रंग की मुर्गी है। इसकी खासियत यह है कि यह इतनी समझदार होती है इन चार किलोमीटर जाकर घूम कर घर वापस आ जाती है। इस मुर्गी की कीमत बहुत ज्यादा होती है।

बंगाली मुर्गी से कमाई

बंगाली मुर्गी का उपयोग कई भगवान के आगे बलि के रूप में चढ़ाने के लिए किया जाता है। इस मुर्गी की कीमत₹3000 तक लग चुकी है। इस मुर्गी के चिकन को सबसे ज्यादा स्वादिष्ट माना जाता है। इस मुर्गी का चिकन मार्केट में ₹1500 किलो बिकता है। इस मुर्गी से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: दुनिया की अतरंगी दिखने वाली इस सब्जी की खेती भर देगी आपके घर में पैसों का खजाना, जाने क्या है सब्जी का नाम

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment