दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक करें इस सब्जी की खेती, 3-4 लाख तक होगी कमाई, ₹80 तक जा सकता है मंडी भाव

दिसंबर में खेती करके कमाई करना चाहते हैं तो आज हम आपको कम लागत में अधिक मुनाफा देने वाली फसल की जानकारी देना चाहते हैं। जिसे दिसंबर के अंतिम सप्ताह, 30 दिसंबर तक लगा लेते हैं तो ₹80 तक मंडी भाव मिल सकता है और उत्पादन अधिक होगा, जिससे कमाई ज्यादा होगी।

दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक करें इस फसल की खेती

सही समय पर अगर खेती की जाए तो मंडी में अधिक कीमत मिलती है। वही देरी होने पर कीमत गिर जाती है। जिससे लागत तो उतनी ही आती है लेकिन मुनाफा नहीं होता। जिसमें अगर आप दिसंबर के अंतिम सप्ताह यानी की 30 दिसंबर तक अगर भिंडी की खेती कर लेते हैं तो मंडी में 50 से लेकर ₹80 तक कीमत मिलेगी और लागत भी कम आएगा। सिर्फ बेसल डोस देंगे तो अच्छी पैदावार मिल जाएगी। रोग बीमारी भी नहीं आएगी।

भिंडी की खेती करना आसान है वह किसान जो नए हैं वह भी इसकी खेती कर सकते हैं। लेकिन जल्दी-बाजी नहीं करना है दिसंबर के आखिरी सप्ताह में ही लगाना है। क्योंकि जल्दी करेंगे तो ठंड के कारण अंकुरण नहीं होगा। इसलिए दिसंबर के आखिरी तक इसकी खेती करें। चलिए जानते हैं कुछ उन्नत वैरायटी और खेती के तरीके के बारे में।

भिंडी की वैरायटी

भिंडी के कई वैरायटी आती हैं जिसमें किसानों को अपने मंडी की मांग के अनुसार भी भिंडी की वैरायटी का चयन कर सकते हैं। इसके अलावा नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार भी कुछ बढ़िया वैरायटी की जानकारी ले सकते हैं।

  • एडवांटा की राधिका
  • वीएनआर की जानवी आदि यह बढ़िया वैरायटी है।

यह भी पढ़े-  Gardening Tips: बेजान गुलाब में जान फूंक देगी यह फ्री की खाद पौधे में होगी अनगिनत फूलों की बरसात

भिंडी की खेती

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार सर्दियों में भिंडी की खेती कैसे करें इसके बारे में जाने-

  • भिंडी की खेती करने के कई तरीके हैं। एक तो सामान्य विधि और दूसरा ड्रिप विधि से की जाने वाली खेती।
  • अगर सामान्य विधि से आप खेती करना चाहते हैं तो सबसे पहले दो से तीन बार जुताई कर लीजिए। गोबर की खाद दो ट्राली पुरानी गोबर के खाद लेना है। ताज़ी गोबर खाद नहीं लेना फंगस आदि की समस्या आती है। रासायनिक खाद देना चाहते हैं तो मिट्टी की जरूरत के अनुसार दे सकते हैं। इसके बाद 3 फीट की दूरी में बुवाई करें। जनवरी के पहले सप्ताह में सामान्य विधि से क्रॉप कवर लगाकर भिंडी की खेती कर सकते हैं।
  • अगर ड्रिप विधि से भिंडी की खेती करते हैं तो 3 फीट की दूरी में बेड बनाकर खेती करें। इससे जड़ वाली बीमारी कम आएगी उत्पादन अधिक मिलेगा।

यह भी पढ़े- खरपतवार जड़ से होंगे नष्ट, कम मेहनत में मिलेगी अधिक पैदावार, Video में देखें खरपतवार हटाने का यंत्र बनाने का तरीका

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment