मार्केट में ₹800 किलो बिकता है यह लाल कलर का चावल, खरीदने के लिए मच गई होड़, इसके सेवन के है अनोखे फायदे

मार्केट में ₹800 किलो बिकता है यह लाल कलर का चावल। आइए इस चावल के बारे में जानते है। आज हम आपको ऐसे चावल के बारे में बताने जा रहे हैं जो लाल कलर के होते हैं। में सुगंधित चावल की फसल में खास पोषाहार और औषधि तत्व आपको मिलते हैं। इसको खाने के भी कई सारे फायदे आपको देखने को मिलते हैं।

इतना ही नहीं इसकी मार्केट में कीमत ₹800 किलो है। यह हिमाचल प्रदेश का सबसे फेमस चावल है। आजकल इसकी मार्केट में खूब ज्यादा डिमांड बढ़ रही है। इस चावल का नाम पैजा चावल है। आइए इस चावल के बारे में विस्तार से जानते हैं।

आखिर है क्या पैजा चावल

यह एक ऐसे चावल है जो जैविक चावल है और शुगर फ्री होते हैं। इस चावल का सेवन शुगर के मरीज को सुख के रूप में कराया जाता है। इतना ही नहीं दस्त में भी इसके चावल का सूप बहुत फायदेमंद होता है। इस चावल का सूप रामबाण इलाज है। इस चावल के दाम मार्केट में ₹800 किलो है। इतना ही नहीं इस चावल को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया है।

यह भी पढ़े: 15 लाख का पैकेज ठुकरा कर किसान ने शुरू की जैविक खेती, अब सालाना कमा रहा डेढ़ करोड़ की कमाई

पैजा चावल खाने के फायदे

इस चावल को खाने के बहुत सारे फायदे हैं। इसके सेवन से ब्लड प्रेशर, कब्ज, महिला रोग, ल्यूकोरिया जैसे कई रोगो से छुटकारा पाने में यह मददगार होता है। इतना ही नहीं इसके कई सारे अन्य फायदे भी देखने को मिलते हैं।

लाल चावल की खेती कहां की जाती है

इस लाल चावल की खेती की अगर बात करें तो की खेती सुरु कूट, कुथरु, गानवी, जांगल, नाडाला, कलोटी, देवीधार जैसे क्षेत्रों में इसकी खेती की जाती है। इसकी खेती कई बड़े-बड़े क्षेत्र में की जाती है।

लाल चावल से कमाई

लाल चावल से कमाई की अगर बात करें तो यह चावला मार्केट में ₹800 प्रति किलो बिकता है अगर इसकी खेती आप एक एकड़ जमीन में भी करते हैं तो आपको यह लाखों करोड़ों रुपए कम कर आराम से दे देगा। इसकी खेती आपके लिए वरदान साबित हो सकती है।

यह भी पढ़े: बिना जमीन के करो मशरूम की खेती और बनो दुनिया के सबसे अमीर किसान, मार्केट में धड़ल्ले से होती है बिक्री

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment