Gardening tips: घर में नहीं आती है सूर्य की रोशनी, लगाना चाहते है पौधे तो घर में लगाएं ये 3 प्लांट कम धूप में भी करेंगे ग्रो, जाने नाम।
घर में लगाएं ये 3 प्लांट कम धूप में भी करेंगे ग्रो
अक्सर कुछ लोगों को घर में पेड़ पौधे लगाना बहुत ज्यादा शौक होता है लेकिन घर में धूप ना आने के कारण पौधे नहीं लगा पाते है। आज हम आपको कुछ ऐसे पौधों के बारे में बता रहे है जो कम धूप में भी बहुत बढ़िया तरिके से ग्रो करते है इन पौधों की खासियत ये है की इन्हे ज्यादा देखभाल की जरूरत भी नहीं होती है। ये पौधे दिखने में बहुत ज्यादा खूबसूरत होते है। इन पौधों को घर में जरूर लगाना चाहिए। तो चलिए जानते है कौन से 3 पौधे है।
रबर प्लांट
रबर प्लांट घर में जरूर लगाना चाहिए रबर प्लांट को ज्यादा धूप और ज्यादा देखरेख की बिलकुल जरूरत नहीं होती है। इस पौधे के पत्ते बड़े और चमकदार आकर्षित होते है। रबर प्लांट घर में हवा से विषाक्त पदार्थों को सोखकर आस-पास के वातावरण को शुद्ध बनाता है। रबर प्लांट का एक और संभावित लाभ हवा से कार्बन डाइऑक्साइड को हटाना है। रबर प्लांट को आप नर्सरी से लाकर घर में लगा सकते यही।
स्नेक प्लांट
घर में स्नेक प्लांट का पौधा लगाने से वातावरण बहुत ज्यादा शुद्ध होता है स्नेक प्लांट घर में एक एयर प्यूरीफायर का काम करता है। इस पौधे को घर में लगाने से घर में सौभाग्य, धन और समृद्धि की प्राप्ति भी होती है। स्नेक प्लांट को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है ठंड में इस पौधे को हफ्ते में सिर्फ 2 बार ही पानी देना चाहिए। स्नेक प्लांट को एक कटिंग से भी आसानी से ग्रो कर सकते है।
जेड प्लांट
जेड प्लांट को घर में जरूर लगाना चाहिए। वास्तु के अनुसार जेड प्लांट घर के लिए बहुत ज्यादा शुभ माना जाता है वास्तु शास्त्र में जेड प्लांट को धन का पौधा माना जाता है ये पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को बढ़ाता है और फॉर्मेल्डिहाइड और बेंज़ीन जैसे विषाक्त पदार्थों को हटाकर हवा को साफ़ करता है। जेड प्लांट धन को चुंबक की तरह अपनी ओर आकर्षित करने की ऊर्जा रखता है। जेड प्लांट कम धूप में भी ग्रो करता है।
यह भी पढ़े तुलसी के पौधे में हल्दी डालने से क्या होता है, क्या देखने मिलेंगे शुभ परिणाम, जानिए जरुरी बात