Gardanig Tips: फ्री की ट्रिक अपनाकर घर में पाए टमाटर और मिर्च से लदा हुआ पौधा, जाने क्या है ट्रिक। आइए इस ट्रिक के बारे में जानते है। आज के समय में लोग घर पर कई तरह के पौधे लगाकर मिर्च हो या टमाटर घर पर नेचुरल तरीके से उगाना ज्यादा पसंद करते हैं। अब ऐसे में वह घर की सब्जियों का आनंद लेना ज्यादा पसंद होता हैं।
लेकिन ऐसे में उनको कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे पौधे का भरपूर उत्पादन न देना साथ ही पौधे को भरण पोषण अच्छे से नहीं मिलना तो इसकी हम आसान ट्रिक लेकर आए है। आइए इस ट्रिक के बारे में जानते है।
पौधे की पैदावार बढ़ाने का नेचुरल उपाय
आज के समय में कई लोग टमाटर और मिर्ची घर पर ही उगाते हैं। ऐसे में इन पौधों को हेल्दी और कीटों से दूर रखने के लिए नीम और लहसुन का उपयोग सबसे अच्छा उपाय माना जाता है। नीम और लहसुन अपने एंटीसेप्टिक, एंटीफंगल और कीटनाशक गुणों के लिए पहचाने जाते हैं। पौधे को कीटो और बीमारियों से बचाने में यह पौधे बहुत सहायक होते हैं।
आपको सबसे पहले नीम की पट्टी और लहसुन को पीस लेना है इसका घोल बनाकर के इसको पानी में मिल लेना है और इससे टमाटर और मिर्च के पौधे पर स्प्रे करना है। इस घोल के कई फायदे हैं इससे कीड़े नहीं लगेंगे साथ ही पत्तियां स्वस्थ और चमकदार रहेगी इस उपाय से टमाटर और मिर्च के पौधे लंबे समय तक हरे-भरे और फलों से लगे हुए रहेंगे इतना ही नहीं इससे पौधे स्वस्थ रहेंगे।
लहसुन नीम की पत्तियों और छाछ का मिक्सर
आपको सबसे पहले टमाटर और मिर्च के पौधों से किट दूर रखना है तो इसके लिए लहसुन और नीम की पत्तियों के साथ छाछ से बना हुआ मिक्सर सबसे अच्छा माना जाता है इसमें आपको केवल लहसुन और नीम की पत्तियों को पीसकर पानी में मिलाकर इसको छान लेना होता है।
इसके बाद आपको इसमें लगभग ऐसी छाछ जो लगभग तीन से चार दिन पुरानी हो 300 मिली पानी में मिला करके स्प्रे वाली बोतल में भरकर पौधे पर स्प्रे करना है। इससे पौधे पर छिड़कने से कीटों की समस्या खत्म होगी उसके साथ ही पैदावार में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं नीम लहसुन और छाछ से तैयार एवं मिक्सर सब्जियों के पौधों के लिए पूरी तरह से सबसे सुरक्षित उपाय कहा जाता है।
यह भी पढ़े: गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा सकते हैं यह पांच रोग, जाने इनके लक्षण और बचने के उपाय