पशु के गोबर करते ही पशुपालक पर ठोक दिया 9000 का जुर्माना, भैंस को भी किया जब्त

पशु के गोबर करते ही पशुपालक पर ठोक दिया 9000 का जुर्माना। आइए जानते है ऐसा क्या हुआ जो नगर निगम ने ऐसा कदम उठाया।

नगर निगम की कार्रवाई

एमपी के ग्वालियर से एक नया मामला सामने आया है जिसमें नगर निगम की कार्यवाही के दौरान एक भैंस ने सड़क पर गोबर कर दिया जिसके चलते इसके मालिक पर 9000 का जुर्माना ठोक दिया गया है। इतना ही नहीं जब नगर निगम ने देखा कि सिरोल रोड के पास एक भैंस सड़क पर बंधी हुई है।

भैंस ने सड़क पर गोबर किया हुआ है तब टीम ने भैंस को जप्त कर लिया और इसके पशुपालक नंदकिशोर से ₹9000 का जुर्माना लिया। जुर्माना भरने के बाद भैंस को मालिक को वापस दे दिया गया।

यह भी पढ़े: गेहूं से खरपतवार गायब करने का सटीक उपाय, बुवाई के बाद कर ले यह काम खेत में नजर नहीं आएगा खरपतवार

स्वच्छता अभियान जारी

ग्वालियर नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ बनाने के लिए कई समय से लगातार अभियान चल रहा है जिसके चलते इस प्रकार पशुओं को सड़कों पर बांधना और वह गंदगी फैलाने पर जुर्माना लगाया जा रहा है। इतना ही नहीं इस पर कार्यवाही भी की जा रही है। इससे पहले हुए मामले में भी दिसंबर 2020 में एक भैंस मालिक से ₹10000 का जुर्माना लिया गया था।

इतना ही रईस अन्य लोगों द्वारा शहर में गंदगी फैलाने पर भी उनसे भी जुर्माना लिया जा रहा है। ऐसे में नगर निगम के लोगों का कहना है कि स्वच्छता का ध्यान रखते हुए सार्वजनिक जगह पर गंदगी ना फैलाएं। पशुओं को सड़कों पर ना बढ़े और साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें।

यह भी पढ़े: आठवीं पास देवेंद्र ने कर दिखाया कमाल, दूध, घी से लेकर गोबर तक बेचकर कमा रहा 50 लाख रुपए सालाना, जाने इस स्मार्ट किसान के बारे में

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment