किसान एप्पल बेर की खेती करके सालाना 8 से 10 लाख रुपए की कमाई कर रहा है। आईए इसके बारे में विस्तार से जानते है….
किसान रामकिशन वर्मा
आज हम आपको ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो सीकर जिले के निवासी है इस किसान का नाम रामकिशन वर्मा है और यह एप्पल बेर की खेती करते हैं इतना ही नहीं इस खेती के जरिए वह 8 से 10 लाख रुपए की कमाई कर लेते हैं। रामकिशन वर्मा बीते लगभग 5 सालों से एप्पल बेर की खेती कर रहे हैं। आइए इनके बारे में जानते है।
पारंपरिक खेती छोड़ आधुनिक खेती अपनाई
किसान सालों से खेती कर रहा है लेकिन जब उन्होंने देखा कि वह सालों से पारंपरिक खेती कर रहे हैं और उनको कि हर बार किसी न किसी तरह से लाखों रुपए का नुकसान होता जा रहा है जिसके कारण उन्होंने पारंपरिक खेती छोड़ दी। इसके बाद उन्होंने आधुनिक खेती को अपना लिया।
एप्पल बेर की खेती शुरू की
किसान रामकिशन वर्मा ने पहले आधुनिक खेती के बारे में पूरी जानकारी इकट्ठा की और उसके बाद इसको करने का निर्णय लिया। इसके बाद उन्होंने सीकर नर्सरी में जाकर उन्नत किस्म के एप्पल बेर लेकर आए। इसके बाद इन्होंने इन नर्सरी से ले पौधों को खेतों में लगा दिया और 2 सालों तक इसकी देखरेख और मेहनत की जिसके बाद इन पेड़ों ने मीठे एप्पल बेर देना शुरू किया। इसके बाद एक कंपनी ने आकर खेत में उनके सारे बेर खरीद लिए।
एप्पल बेर से कमाई
किसान रामकिशन वर्मा का कहना है कि उन्होंने लगभग 5 बीघा जमीन में एप्पल बेर की खेती की जिसमें से उनका हर बीघा से लगभग 150000 से लेकर 2 लाख का मुनाफा होने लगा जिसके साथ ही वह गेहूं और चना मूंगफली जैसी पारंपरिक फसलों की भी बुवाई करते हैं जिसके चलते उनका साल भर में 8 से 10 लाख रुपए की कमाई हो जाती है। इस प्रकार वह साल भर में लाखो रुपए कमा लेते हैं।