फ्री में होगी खेत की सिंचाई, 100% सब्सिडी दे रही सरकार, यहां से करें आवेदन, तुरंत मिलेगा लाभ।
फ्री में होगी खेत की सिंचाई
किसानों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से भी कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। जिससे खेती किसानी में आसानी हो सके। सभी सुविधाएं मिले, अच्छा उत्पादन भी कम खर्चे में किसानों को प्राप्त कर सकें। जिसमें आज हम सिंचाई से जुड़ी योजना की बात कर रहे हैं। जिसका लाभ उठाकर किसान फ्री में अपने खेत की सिंचाई कर सकते हैं। बिजली बिल से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं और ऊपर से कमाई भी कर सकते हैं।
यहां पर कुछ ऐसे किसान है जिन्हें 100% सब्सिडी मिल रही है। जबकि कुछ किसानों को 90% की भी सब्सिडी दी जा रही है। यानी की बहुत ज्यादा इस योजना के अंतर्गत किसानों को फायदा है तो चलिए सबसे पहले योजना का नाम जानते हैं, उसके अंतर्गत मिलने वाले लाभ और आवेदन कैसे करना है यह भी जानेंगे।
यह भी पढ़े- किसान खेतों में बनवाएं निजी नलकूप, सरकार दे रही 91 हजार रु तक की सब्सिडी, जानें पात्रता
प्रधानमंत्री कुसुम योजना
दरअसल हम प्रधानमंत्री कुसुम योजना की बात कर रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत किसानों को दो हॉर्स पावर से लेकर 10 हॉर्स पावर तक की क्षमता की सोलर पंप पर सब्सिडी मिलती है। जिसमें अनुसूचित जनजाति के किसानों को यहां पर 100% सब्सिडी मिल रही है। वहीँ सामान्य वर्ग के किसानों को 90% की छूट दी जा रही है। इस योजना का लाभ उठाकर किसान अपने फसल की मुफ्त में सिंचाई कर सकते हैं और बिजली विद्युत विभाग से पैसे भी कमा सकते हैं। क्योंकि इस योजना के अंतर्गत कई किसानों ने 7 हॉर्स पावर तक के सोलर पंप लगवाए हैं।
जिनसे 11.2 किलो वाट का सोलर पावर प्लांट लगा है और यहां पर 5 यूनिट की बिजली बनती है। जब किसान बिजली का इस्तेमाल नहीं करते तो पूरी बिजली विद्युत विभाग को जाएगी। ऐसे में किसानों की कमाई हो सकती है। क्योंकि 50 यूनिट बिजली हर दिन बचती है। जब सिंचाई नहीं होगी सोलर पंप का इस्तेमाल नहीं होगा तब भी किसानों को इससे फायदा है। चलिए जानते हैं लाभ कैसे मिलेगा।
इस योजना के अंतर्गत सोलर प्लांट लगाने के लिए किसान भाइयों को 4 से 5 एकड़ जमीन की जरूरत होती है। जिससे सालाना करीब 15 लाख बिजली यूनिट बनती है, जिन्हे बेंच भी सकते है।
कैसे मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री कुसुम योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को आवेदन करना होगा। जिसके लिए किसानों को सरकारी वेबसाइट https/mnre.gov.in मिली हुई है, यहां पर किसान आवेदन कर सकते हैं। किसान अपने राज्य के किसान पोर्टल से भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उनके पास आधार कार्ड, पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक/खाता, राशन कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर आदि दस्तावेज होने चाहिए।