विश्व के सबसे बड़े टोमेटो की खेती करके किसान हो रहे लखपति, दिखने में ऐसा जैसे कद्दू हो, जाने कितनी होगी कमाई

विश्व के सबसे बड़े टोमेटो की खेती करके किसान हो रहे लखपति, दिखने में ऐसा जैसे कद्दू हो, जाने कितनी होगी कमाई

कद्दू जैसा दिखने वाला टमाटर

आज हम आपको ऐसे टमाटर की खेती के बारे में बताने जा रहे हैं जो दिखने में बिल्कुल कद्दू के जैसा दिखता है। दुनिया का सबसे बड़ा टमाटर है। आपने आज तक इतना बड़ा टमाटर कभी नहीं देखा होगा। आज के इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि यह टमाटर ब्रिटेन में पाए जाने वाला टमाटर है जो की दुनिया का सबसे बड़ा टमाटर है।

टमाटर को देखने पर आपको लगेगा जैसे यह कद्दू है लेकिन असल में यह है टमाटर। इसका साइज लगभग 10 इंच चौड़ा और इसका वजन लगभग 4 किलो तक होता है। आइए इस अनोखे टमाटर की खेती के बारे में विस्तार से जानते है।

टमाटर की खेती कैसे करें

इस कद्दू जैसे दिखने वाले टमाटर की खेती करने के लिए आपको सबसे पहले इसके लिए जी खेती में आप इसकी खेती करेंगे वहां दोमट मिट्टी और रेतीली मिट्टी या फिर लाल दोमट मिनट मिट्टी होना बहुत आवश्यक है क्योंकि इससे अच्छा उत्पादन मिलेगा।

यह भी पढ़े: ओ भाई! अमरूद की खेती में ऐसा जुगाड़ की सालाना हुआ 20 लाख रुपए का मुनाफा, वो भी सिर्फ डेढ़ एकड़ की खेती में, जाने कैसे

आपको इसके बीजों की जरूरत पड़ेगी जिससे आप खेती कर सकेंगे। इस बीज को खेत में लगाने के बाद आपको चार से पांच महीने का इंतजार करना होगा जिसके बाद आपको टमाटर प्राप्त होंगे। इस प्रकार आप टमाटर की खेती कर सकते हैं।

टमाटर खाने के फायदे

टमाटर का आप अगर सेवन करते हैं तो आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा। टमाटर के सेवन से कई शारीरिक फायदे होते हैं जैसे धातु और हड्डियों का मजबूत होना, आंखों के लिए लाभदायक, वजन कम करने में मदद करता है, कैंसर से लड़ने में उपयोगी, गर्भावस्था में फायदेमंद इस प्रकार इस टमाटर के सेवन से कई शारीरिक दिक्कतें खत्म होती है। इस टमाटर में कई पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं जो आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं।

यह भी पढ़े: अमीरों की श्रेणी में शामिल कर देगी इस फल की खेती, बाजार में खरीद के लिए उमड़ पड़ेगी भीड़, जाने क्या है फल का नाम

टमाटर से कमाई

टमाटर की खेती से अच्छी कमाई की जाती है। इसके मार्केट में कीमत की बात करें तो यह हजार रुपए किलो ब्रिटिश में बिकता है। आम जनता तो इसको खरीद ही नहीं पाएगी। अगर आप इसकी खेती एक एकड़ में भी करते हैं तो आप लाख को करोड़ों रुपए छाप सकते हैं। टमाटर की खेती के जरिए आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं। इस प्रकार टमाटर की खेती आपको मालामाल बना देगी।

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद