Gardening tips: मनी प्लांट के 1 पत्ते से उगेगा मनी प्लांट का पौधा, अनगिनत पत्तों से लद जाएगी बेल, जाने पत्ती से पौधा लगाने का तरीका

On: Saturday, December 14, 2024 8:00 PM
Gardening tips: मनी प्लांट के 1 पत्ते से उगेगा मनी प्लांट का पौधा, अनगिनत पत्तों से लद जाएगी बेल, जाने पत्ती से पौधा लगाने का तरीका

Gardening tips: मनी प्लांट के 1 पत्ते से उगेगा मनी प्लांट का पौधा, अनगिनत पत्तों से लद जाएगी बेल, जाने पत्ती से पौधा लगाने का तरीका।

1 पत्ते से उगेगा मनी प्लांट का पौधा

आज हम आपको बताएंगे की मनी प्लांट के 1 पत्ते से पौधा कैसे लगाया जा सकता है अक्सर ज्यादातर लोग मनी प्लांट को कटिंग के माध्यम से ही उगाना जानते है लेकिन अगर आपके पास मनी प्लांट की कटिंग नहीं है तो आप एक पत्ते से भी पौधा आसानी से लगा सकते है बस आपको पत्ते से पौधा लगाने की सही विधि को जानना होगा। इस विधि से पौधा लगाने में कोई ज्यादा मेहनत नहीं लगती है। आप अपनी छत बगीचे या बालकनी कही भी मनी प्लांट को लगा सकते है। तो चलिए जानते है मनी प्लांट के एक पत्ते से कैसे पौधा लगता है।

यह भी पढ़े Gardening tips: मोगरे के पौधे में 1 चम्मच डालें किचन में रखी ये चीज, अनगिनत खुशबूदार फूलों से भर जाएगा पौधा पडोसी भी पूछेंगे राज, जाने नाम

अनगिनत पत्तों से लद जाएगी बेल

मनी प्लांट को कटिंग से उगाया जा सकता है लेकिन आपके पास कटिंग नहीं है तो आप सिर्फ एक पत्ते की मदद से भी पौधा लगा सकते है। बस आपको करना ये है की मनी प्लांट की नोड वाली पत्ती लेनी है और एक छोटे गिलास में पानी लेकर उसमे आधा चम्मच हल्दी डाल दें और 5 से 6 दिनों के लिए नोड वाली मनी प्लांट की पत्ती को इस पानी के गिलास में डालकर छोड़ दें। 5 से 6 दिन बाद नोड वाली पत्ती में जड़ निकल आएगी फिर आप इसे गमले या जमीन कही पर भी लगा सकते है। मनी प्लांट को दिन में 3 से 4 घंटे की धूप चाहिए होती है।

मनी प्लांट में डालें ये चीज

मनी प्लांट के पौधे की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाने के लिए उसकी मिट्टी में सरसों की खली के पानी को डालना चाहिए जिससे पौधे की ग्रोथ बहुत तेजी से होती है इसका इस्तेमाल करने के लिए एक लीटर पानी में थोड़ी सी सरसों की खली डालनी है और 12 घंटे के लिए भिगोकर रख देना है। 12 घंटे बाद इस पानी को मनी प्लांट के पौधे में डालना है ऐसा करने से बेल में नई नई पत्तियां निकलने लगेगी और अनगिनत पत्तियों से लद जाएगी मनी प्लांट की बेल।

यह भी पढ़े सर्दियों में लगाएं ये 3 फूलों के पौधे, रूम फ्रेशनर का करते है काम फूलों की खुशबू से महक उठेगा पूरा घर, जाने नाम और फायदे

Leave a Comment