घर में इन पौधों को लगा ले धन-धान्य से हो जाओगे परिपूर्ण, कंगाली हो जाएगी घर से कोसो दूर, जाने क्या है इन लकी पौधों का नाम

On: Friday, November 22, 2024 6:40 PM

घर में इन पौधों को लगा ले धन-धान्य से हो जाओगे परिपूर्ण, कंगाली हो जाएगी घर से कोसो दूर, जाने क्या है इन लकी पौधों का नाम

क्या है पौधे का नाम

आज हम आपको ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि घर में अगर लग जाए तो आपके लिए किसी लक से काम नहीं होते हैं। इन पौधों का घर में होना ही बेहद शुभ माना जाता है। इन पौधों को अगर आप घर में लगाते हैं तो आपके घर में की कभी कमी नहीं आएगी। इन पौधों को देखकर मां लक्ष्मी भी आपके घर में प्रवेश कर जाएगी। आपको बता दे यह पांच पौधे अगर आपके घर में लग जाए तो आपके घर की दिशा बदलने में वक्त नहीं लगेगा। जी हां इन पौधों को घर में अगर आप लाते हैं तो आपकी किस्मत खुलने का समय आ चुका है। आइए अब हम आपको इन पांच पौधों के बारे में विस्तार से बताते हैं।

पहला नंबर – मनी प्लांट

मनी प्लांट एक ऐसा पौधा है जो कि घर में लगाना बेहद शुभ माना जाता है। इस पौधे के घर में होने का मतलब है कि आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करेगी और आपके घर में धन-धान्य की कभी कमी नहीं आएगी। मनी प्लांट एक बेहद शुभ पौधा माना जाता है।

यह भी पढ़े: किसान भाई हो जाओ सतर्क, डीएपी खाद कर सकता है आपके खेतों को पूरी तरह से खराब, जाने क्या कहता है विशेषज्ञों का गणित

दूसरा नंबर – तुलसी

तुलसी एक ऐसा पौधा है इसको हिंदू धर्म में पूज्यनीय माना जाता है। इतना ही नहीं हिंदू धर्म में इस पौधे की पूजा भी की जाती है। यह भगवान विष्णु का बेहद प्रिय पौधा होता है। इसका घर में होना बेहद शुभ माना जाता है। अगर यह आपके घर में होता है तो आपके घर में धन दौलत की कभी कमी नहीं आएगी। अगर यह आपके घर में उत्तर या पूर्व दिशा में रहता है तो आपके घर में आर्थिक तंगी की समाप्ति हो जाएगी।

तीसरा नंबर – दूब घास

दूब घास एक ऐसा पौधा है जिसको धन का प्रतीक कहा जाता है। आप अगर इस घास को घर के आंगन या बालकनी में लगते हैं तो आर्थिक समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा आपके घर में प्रवेश कर जाएगी। के बाद आपके घर में धन धन्य की कमी नहीं होगी।

यह भी पढ़े: इस विधि का चुनाव करके करें चने की बुवाई, मिलेगा आसान से फार्मूले से खूब पैदावार, जान कुछ खास टिप्स

चौथा नंबर – कनेर का पौधा

कनेर का पौधा घर में लगाना बेहद शुभ माना जाता है। इसका सीधा संबंध मां लक्ष्मी से माना जाता है। इसके फूलों की खुशबू घर से नकारात्मक ऊर्जा को निकाल सकती है और सकारात्मक ऊर्जा को घर में लेकर आती है। इसलिए से बेहद शुभ माना जाता है।

पांचवा नंबर – जेड प्लांट

जेड प्लांट एक ऐसा पौधा है जिसको धन का प्रतीक माना जाता है। अगर आप इसको अपने घर में लगाते हैं तो आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा और नकारात्मक ऊर्जा दूर-दूर तक नजर नहीं आएगी। इस तरह से इस पौधे को लगाने से आपके घर में धन-धान्य की कमी नहीं होगी।

Leave a Comment