बिना ठेला और दुकान के घर बैठें बिकेगी सब्जी, होगी धनवर्षा, जानिये कैसे करें ऑनलाइन सब्जी बेचने का बिज़नेस। जिससे घर बैठेंगे होंगे मालामाल।
घर बैठे सब्जी बेंच के पैसे कमाए
कई ऐसे बिजनेस है जिन्हे घर बैठे शुरू करके अच्छी खासी कमाई की जा रही है। क्योंकि आजकल लोग घर बैठे-बैठे अपने काम की चीज मंगा लेते हैं। उन्हें बाजार जाने का समय नहीं होता। इसलिए वह ऑनलाइन ही खाने-पीने, पहनने, इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि चीज घर बैठे मंगा लेते हैं। इसी में अब सब्जियों का बिजनेस भी शामिल हो गया है। लोग घर बैठे सब्जी बेचकर पैसे कमा रहे हैं। इसके लिए बाजार में ठेला लगाने मंडी जाने या फिर दुकान खोलने की आवश्यकता नहीं है। घर से ही ताजी सब्जियां बेंच कर अच्छे खासे पैसे बना सकते हैं।
तो जो लोग खेती-किसानी से जुड़े हुए हैं, बागवानी, सब्जी की खेती कर रहे हैं तो यह खबर उनके लिए काम की है। अगर वह अब धूप में खड़े होकर सब्जियां नहीं बेंचना चाहते तो उनके पास घर बैठे सब्जी बेचने का भी ऑप्शन है। जिससे साल भर कमाई की जा सकती है, और इस बिजनेस में आप चाहे तो कुछ लोग भी रख सकते हैं जो आपके लिए काम करेंगे। तो चलिए जानते हैं ऑनलाइन सब्जी बेचने का काम कैसे शुरू कर सकते हैं।
ऐसे करें ऑनलाइन सब्जी बेचने का बिज़नेस
- सब्जियां अगर ऑनलाइन बेचनी है तो उसके लिए ऑनलाइन ही काम करना होगा। यानी कि आपको एक वेबसाइट बनानी होगी और उसका नाम रखना होगा। वेबसाइट का नाम आप सब्जी, फल और अपने शहर का नाम जोड़कर रख सकते हैं। जिसमें अगर आप कुछ ऐसा नाम रखें जो कि लोगों को एक बार में याद हो जाए तो ज्यादा बेहतर होगा। वही अपने शहर का नाम जोड़ने से आपके शहर के लोग या आपके शहर के आसपास के लोग जान जाएंगे कि यहां से हमें ताजी सब्जियां मिलेंगी। तो वह घर बैठे ऑर्डर करेंगे।
- फिर आपको अपनी वेबसाइट की डिजाइन पर भी ध्यान देना होगा की वेबसाइट के डिजाइन आकर्षित करने वाली हो, और उस पर लगे सब्जी फल के फोटो अच्छी हो। उसमें अच्छी क्वालिटी की सब्जी और फ्रेश सब्जी नजर आती हो। ताकि लोग उसकी तरफ आकर्षित हो।
- इसके अलावा आपको वेबसाइट पर सब्जियों के रेट भी डालने होंगे। साथ ही डिलीवरी चार्ज की भी जानकारी देनी होगी और आपको समय-समय पर सब्जियों के रेट अपडेट भी करने होंगे। ताकि लोगों को लगे की हमें सही दाम में सब्जियां मिल रही हैं।
- लेकिन अगर आप पानी साइट नहीं बनाना चाहते तो यहां पर एक और ऑप्शन है कि आप दूसरी ई-कॉमर्स साइट के जरिए भी सब्जियां बेंच सकते है। जैसे कि अमेजॉन या फिर अन्य कोई साइट से अपनी सब्जियां बेंच सकते हैं। यहां पर हम आपको कुछ लिंक दे रहे हैं। जहां पर जाकर आप देख सकते हैं कि किस तरह लोग इस बिजनेस को कर रहे हैं। https://www.amazon.com, https://www.bigbasket.com/cl/fruits-vegetables/ .
- बता दे कि इन लोगों को इसमें फायदे भी हो रहे हैं। इसी तरह आप भी इनसे प्रेरित होकर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। जिससे आपके एरिया में जब नाम चलने लगेगा तो घर बैठे सब्जियां बेंच कर पैसे कमा सकते हैं।
- बाजार में जल्दी अपना नाम बनाने के लिए और ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए आप बाजार से अपनी सब्जियों के रेट कम रख सकते हैं। इससे ज्यादा लोगों तक आपके बारे में जानकारी फैलेगी और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके यहां से सब्जियां लेंगे। जिससे आपका बिजनेस जल्दी ही आसमान छूने लगेगा।
- इसके अलावा आजकल मार्केटिंग बहुत ज्यादा जरूरी होती है। जिसके लिए आप पंपलेट वगैरह छपवाकर अपने शहर में मार्केटिंग कर सकते हैं। वही फेसबुक जैसे सोशल मिडिया का भी इस्तेमाल करके मार्केटिंग कर सकते हैं। इसके अलावा आप जितनी जल्दी ग्राहकों तक अच्छी क्वालिटी का समान पहुंचाएंगे उतना बेहतर होगा।