5 रूपए की पुड़िया से गुलाब के पौधे में होगी सैकड़ों फूलों की भरमार, दोगुना तेजी से बढ़ेगी पौधे की ग्रोथ खिलखिलाता रहेगा आपका बगीचा, जाने नाम।
गुलाब का पौधा सैकड़ों फूलों से भर जाएगा
गुलाब के पौधे में सैकड़ों अनगिनत फूलों की भरमार चाहते है आप तो इस 5 रूपए की पुड़िया का इस्तेमाल पौधे में जरूर करना चाहिए। इस सफ़ेद चीज में कई पोषक तत्वों के गुण भरपूर मात्रा में मौजूद होते है जो गुलाब के पौधे की ग्रोथ को चारगुना तेजी से फूलों के साथ पैदावार को भी बढ़ाते है गुलाब के पौधे को जरुरी पोषक तत्वों की बहुत जरूरत होती है जो ये चीज पूरी करने में बहुत लाभकारी साबित होती है ये चीज आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी। तो चलिए जानते है ये कौन सी चीज है।
गुलाब के पौधे में डालें ये चीज
अक्सर आपने सुना ही होगा की एक इंसान ने दूसरे इंसान को चूना लगा दिया लेकिन अब इंसान को नहीं गुलाब के पौधे को चूना लगाना है जिससे गुलाब का पौधा आपको अनगिनत फूलों का उत्पादन देगा। जी हां आज हम आपको गुलाब के पौधे में डालने के लिए चूना के बारे में बता रहे है गुलाब के पौधे में चूना डालने से मिट्टी का पीएच बढ़ता है जिससे पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है और फूलों में चमक आती है। साथ ही पौधे में फूलों की पैदावार भी कई गुना होती है। इसलिए गुलाब के पौधे में चूना का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए बहुत लाभकारी साबित होता है।
कैसे करें उपयोग
गुलाब के पौधे में चूने का उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच चूना पाउडर को डालकर अच्छे तरीक़े से मिलाना है जिससे चूना पानी में घुल जाए। फिर इस पानी को गुलाब के पौधे में डालना है और पत्तियों में स्प्रे भी कर सकते है जिससे कीड़े नहीं लगते है और फूलों का उत्पादन बढ़ता है इसका इस्तेमाल महीने में सिर्फ एकबार ही करना है एकबार में ही गुलाब के पौधे में लाभ देखने को मिल जाएंगे। चूना बहुत उपयोग और फायदेमंद साबित होता है।