Gardening Tips: आलू का जादू देखना है तो गुड़हल में 1 आलू का ये उपाय करें, गुच्छो में आएंगे फूल, पत्तियों से ज्यादा फूलों की होगी संख्या।
गुड़हल के पौधे की देखभाल
गुड़हल बहुत ही ज्यादा खूबसूरत फूल है। यह बड़े आकार के फूल होते हैं। जमीन में या गमले में भी से लगा सकते हैं और अधिक संख्या में फूल प्राप्त कर सकते हैं। कई रंगों और वैरायटी में इसके फूल आपको देखने को मिल जाएंगे। सुंदरता के साथ-साथ या सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं। कई घरेलू नुस्खे में औषधि रूप से लोग इसके फूल पत्ते का इस्तेमाल करते हैं। तो चलिए इस लेख में आज हम जानेंगे कि गुड़हल के पौधे में आलू का कैसे इस्तेमाल किया जाता है। जिससे उसमें अधिक संख्या में फूल आते हैं।
गुड़हल के पौधे मे आलू का इस्तेमाल
गुड़हल के पौधे में ज्यादा फूल आने के लिए लोग कच्चे आलू का इस्तेमाल कर रहे हैं तो चलिए नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए आलू का इस्तेमाल कैसे करें जिससे अधिक मात्रा में फूल आए।
- सबसे पहले आपको एक पौधे के लिए एक कच्चा आलू लेना है।
- उस आलू को छोटे टुकड़ों में काटकर मिक्सर में अच्छे से पीस लेना है।
- फिर इस मिश्रण को एक बर्तन में पलट लीजिए।
- जितना आपका आलू का यह मिश्रण है उससे 5 गुना मात्रा में पानी लीजिए।
- पानी और मिश्रण को अच्छे से मिलाने के बाद पौधे की जड़ में डालिए।
- दरअसल आलू के इस मिश्रण को पौधे में डालने से पोटाश की कमी दूर होती है।
- पोटाश से पौधे में अधिक मात्रा में फूल आते हैं।
इस तरह गुड़हल के पौधे में पोटाश की कमी को दूर करके अधिक फूल लिए जा सकते हैं। अगर आपको फंगस कीड़े की समस्या आ रही है तो साबुन पानी का स्प्रे कर सकते हैं या फिर नीम की पत्तियां पीसकर पानी में मिलाकर स्प्रे कर सकते हैं।