नवंबर में इस फल की खेती से हो रही छप्परफाड़ कमाई, 3 महीने की फसल से हो चुकी 2 लाख की आमदनी, जानिये खेती का तरीका

नवंबर में इस फल की खेती से हो रही छप्परफाड़ कमाई, 3 महीने की फसल से हो चुकी 2 लाख की आमदनी, जानिये खेती का तरीका।

नवंबर में इस फल की खेती में हो रहा मुनाफा

नमस्कार किसान भाई आज हम आपको एक ऐसी फसल की जानकारी देने जा रहे हैं। जिसकी खेती करके किसान इस समय अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। जी हां आपको बता दे की इस फसल के खेती से गांव के पूरे किसान करोड़ का मुनाफा ले रहे हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं शकरकंद की खेती की, शकरकंद की खेती किसानों के लिए मुनाफे का सौदा है। 3 महीने में इसकी फसल तैयार हो जाती है और एक एकड़ की जमीन से 2 लाख से अधिक किसान कमाई कर लेते हैं। त्यौहार में खूब डिमांड रहती है जिससे अच्छी कीमत मिल जाती है। चलिए आपको इसकी खेती कैसे करें कितना उत्पादन मिलता है, यह सारी चीज जानते हैं।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: नवंबर में गुलाब में करें ये 1 काम, गुच्छो में आएंगे फूल, जानें गुलाब के पौधे के लिए खाद-पानी-धूप की जानकारी

खेती का तरीका

शकरकंद की खेती किसान बड़ी आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए बढ़िया वैरायटी का बीज लगाएं, जिनकी डिमांड आपके आसपास के मंडी में हो। इसके बाद बता दे कि अक्टूबर नवंबर में इसके हार्वेस्टिंग की जाती है। बुवाई के बात कर तो 3 महीने पहले किसान ने इसकी खेती की थी चलिए नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार इसकी खेती के बारे में जानते हैं।

  • शकरकंद की खेती के लिए बलुई दोमट मिट्टी बढ़िया मानी जाती है।
  • शकरकंद की रोपाई ग्रीष्मकालीन मौसम में ही की जाती है।
  • 1 एकड़ की जमीन से लगभग 33500 कटिंग की जरूरत होती है। जिसमें फल के आगे के हिस्से को 20 सेंटीमीटर काटने के बाद लगाया जाता है।
  • 1 एकड़ की जमीन से लगभग 3 से 4 महीने में 10 टन उत्पादन प्राप्त होता है।
  • रोपाई के समय दो पौधों के बीच की दूरी 20 या 60 सेंटीमीटर तक रखें। इससे बढ़िया पैदावार मिलती है।
  • नुकसान नहीं उठाना या किसी तरह की चिंता ना हो इसलिए दो गांठ एक साथ लगाए।
  • खाद की बात करें तो इसके लिए नाइट्रोजन, फास्फेट का पोटाश की जरूरत होती है।
  • रोपाई से पहले बीज उपचार करें, इससे अधिक उत्पादन मिलेगा, कीटनाशक उपचार कर ले, इससे भी फायदा होगा रोग बीमारी कम आएगी।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: फ्री की 2 चम्मच ये खाद मिट्टी में डाले, शिमला मिर्च से भर जाएगा पौधा, बाजार से खरीदने की नहीं पड़ेगी जरुरत

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment