पशुओं को उनका पसंदीदा चारा खिलाएं और दूध को बनाए कमाई का बेस्ट जरिया, बूढ़ी गाय भी देगी बाल्टिया भर-भर के दूध

पशुओं को उनका पसंदीदा चारा खिलाएं और दूध को बनाए कमाई का बेस्ट जरिया, बूढ़ी गाय भी देगी बाल्टिया भर-भर के दूध

पशुओं का पसंदीदा चारा

पशुओं का सबसे पसंदीदा चारा रबी के सीजन में उगाया जाता है। ठंड के समय में इस चारे की बुवाई करके उसको उगाया जाता है और पशुओं को खिलाया जाता है। पशु इस चेहरे का सेवन करके ज्यादा से ज्यादा दूध देते है। इस हरे चारे के सेवन से बूढ़ी गाय भी अधिक दूध देने लगती है। यह चार हरा होता है जिसके कारण गाय को अच्छा हर मिलने से उसके दूध देने की क्षमता में वृद्धि होने लगती है। चारे का सेवन गाय के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है। इस चेहरे का नाम बरसीम है। आइए इस चारे के सेवन के फायदे बताते हैं।

यह भी पढ़े: अमरूद की खास वैरायटी जो साल भर में देती है तीन बार फल, खेती करके किस कर रहा धड़ल्ले से कमाई

बरसीम खाने के फायदे

बरसीम की खेती नवंबर के महीने में की जाती है। यह चार पशुओं के लिए बहुत फायदेमंद होता है। बरसीम की फसल को अगर आप एक बार उगते हैं तो इसकी कम से काम लगभग 6 से 8 बार छटाई कर सकते हैं और पशुओं को खिला सकते हैं। बरसीम जानवरों को हरे चारे के रूप में खिलाते हैं इसमें कई सारे प्रोटीन और पोषक तत्व देखने को मिलते हैं बहुत फायदेमंद साबित होते हैं।

यह भी पढ़े: विश्व का सबसे भरोसेमंद फल जो बुढ़ापे को करेगा जवानी में तब्दील, चेहरे पर लाएगा नया निखार, जाने इस फल का नाम

दूध देने की क्षमता में होगी वृद्धि

गायों को यह हरा चारा खिलाने से दूध देने की क्षमता में वृद्धि होती है। पशुओं को इस हरे चारे का सेवन इसीलिए कराया जाता है ताकि वह दूध देने की क्षमता में वृद्धि कर सके। बरसीम में कई तरह के प्रोटीन और पोषक तत्व पाए जाते हैं जो कि पशुओं के लिए बहुत फायदेमंद साबित होते हैं। जिसके कारण इसके सेवन से पशुओं के दूध देने की क्षमता बढ़ने लगती है।

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment