बैंगन की फसल होगी सुपरहिट, 5 रु में कीटों से पाएं छुटकारा, 100 ग्राम मुफ्त की खाद से बढ़ाएं पैदावार।
बैंगन की फसल होगी सुपरहिट
इस लेख में हम बैगन की फसल के बारे में जानकारी लेंगे। अगर गमले में या खेत में, बगीचे में, बैगन के पौधे लगाए हैं तो उनसे कैसे ढेर सारे बैगन प्राप्त कर सकते हैं, फूलों-फलों की संख्या कैसे बढ़ा सकते हैं, अगर कोई रोग बीमारी आ रही है, कीटों की समस्या आ रही है तो उनसे कैसे निपटा सकते हैं और यह सारी चीज बहुत ही सस्ते में आपको बताइए। जिसमें 10-5 रुपए के खर्चे से आप अपने पौधे से ढेर सारे बैंगन प्राप्त करके। बाजार से सब्जी खरीदने से बच सकते हैं। एक तरह से आपके बैंगन की फसल बिल्कुल सुपरहिट हो जाएगी, तो चलिए आपको खाद और कीटों से बचने के दोनों उपाय बताते हैं।
5 रु में कीटों से पाएं छुटकारा
सबसे पहले हम कीटों की समस्या को दूर करने का उपाय जान लेते हैं तो इस उपाय से रोग-कीट की समस्या दूर होगी। बल्कि फसल में रोग बीमारी भी कम आएगी और फूलों, फलों की संख्या भी बढ़ेगी। इसके लिए आपको पौधे के लिए कम से कम 400 एमएल पानी लेना है और उसमें अगर बड़ी गोली कपूर की है तो एक लेना है और छोटी-छोटी गोलियां है तो चार गोलियां अच्छे से मिलाकर पौधे में स्प्रे कर देना है।
100 ग्राम मुफ्त की खाद से बढ़ाएं पैदावार
वही खाद की बात की जाए तो बैगन के पौधे में आप दो तरह के खाद दे सकते हैं। एक खाद है कि गोबर की दो-तीन साल पुरानी सड़ी खाद और दूसरी वर्मी कंपोस्ट खाद। जिसमें गोबर के खाद मुफ्त में आप बना सकते हैं, कंडे की मदद से जिसमें 100 ग्राम खाद आपको मिट्टी में मिला कर देना है। इसके अलावा बैगन के पौधे में कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए, पानी तभी दें जब मिट्टी सूख जाए और उस जगह पर पौधा लगाए जहां पर 6 से 7 घंटे के धूप आती हो।