अमरूद की खास वैरायटी जो साल भर में देती है तीन बार फल, खेती करके किस कर रहा धड़ल्ले से कमाई
अमरूद की खास वैरायटी
आज हम आपको ऐसे युवा किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो खेती करके लाखों रुपए कमा रहा है। हम बात कर रहे हैं औरंगजेब जिले के कुटुंबा प्रखंड के इंजीनियर निवासी विष्णु मेहता की जो कि इस अमरूद की खास वैरायटी से अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं और लाखों में रुपए कमा रहे हैं। युवा किसान ने बताया कि वहां ताइवान अमरूद की खास कि किस्म की खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहा है।
अमरूद फल की मार्केट में डिमांड
आज के समय में अमरूद का सेवन लगभग सभी लोग करते हैं जिसके चलते अमरूद की मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड पाई जाती है अमरुद को मार्केट में लोग धड़ल्ले से खरीदते हैं और उसका सेवन करते हैं। मार्केट में अमरूद की खूब ज्यादा डिमांड होने की वजह से ही इसकी कीमतें भी ज्यादा पाई जाती है।
एक बीघा जमीन में कितना उत्पादन
युवा किसान का कहना है कि ताइवान अमरूद गोछी को ₹280 प्रति पीस लगाया गया था उसके साथ ही किसान ने बताया कि दो बीघा में लगभग 50 पीस अमरूद के गाछी को लगाया। अब आपको बता दे की इस अमरूद की खास वैरायटी की खासियत यह है कि यह आपको लगभग चार से पांच महीने में फल देने लग जाती है।
इस वैरायटी के अमरुद की खेती से साल भर में लगभग तीन बार फल प्राप्त होते हैं इतना ही नहीं इसकी खेती से एक बार में लगभग 7 से 8 क्विंटल तो वही पूरे साल में लगभग 22 से 24 क्विंटल अमरुद प्राप्त हो जाते हैं। इस वैरायटी क्या अमरुद से उत्पादन ज्यादा मात्रा में प्राप्त होता है।
मुनाफा कितना होगा
अमरूद की इस खास वैरायटी की मार्केट में ज्यादा से ज्यादा डिमांड होने की वजह से इसकी कीमतें भी बहुत ज्यादा पाई जाती है जिसके चलते इसे कमाई अच्छी खासी की जा सकती है आपको बता दे मार्केट में ठोक के भाव में 3300 प्रति क्विंटल इसको बेचा जाता है। इस प्रकार इस खेती से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।