कड़ाके की ठंड में इस विधि के जरिए करें फूलगोभी की खेती, केवल 40 दिन में मिलेगा खूब पैसा, छप्परफाड़ होगी कमाई

कड़ाके की ठंड में इस विधि के जरिए करें फूलगोभी की खेती, केवल 40 दिन में मिलेगा खूब पैसा, छप्परफाड़ होगी कमाई

फूल गोभी की खेती

फूल गोभी की फसल एक ऐसी फसल है जो की सितंबर महीने से लेकर नवंबर महीने के बीच में उगाई जाती है। आपको इस फसल की खेती करने के लिए कुछ बातों पर ध्यान देना होता है जैसे आपको इसके लिए मिट्टी किस प्रकार की चाहिए तो इस फूलगोभी की बुवाई के लिए बलुई दोमट मिट्टी और चिकनी मिट्टी सबसे उपयुक्त मानी जाती है। यह मिट्टी ऐसी है जिसमें फूलगोभी की अच्छी उपज मिलती है।

अच्छी पैदावार के लिए क्या करें

आपको फूलगोभी की अच्छी पैदावार चाहिए तो आपको इस विधि का पालन करना होगा। सबसे पहले आपको फूल गोभी के बीज लेकर इसके पौधे तैयार करने होंगे पौधे तैयार हो जाने के बाद आपको इसको खेत में पंक्ति से एक लाइन में लगा देना है।

यह भी पढ़े: विश्व का सबसे भरोसेमंद फल जो बुढ़ापे को करेगा जवानी में तब्दील, चेहरे पर लाएगा नया निखार, जाने इस फल का नाम

इसके बाद जब यह पंक्ति से एक लाइन में लगा दिया जाए उसके बाद आपको इसमें सिंचाई करने में भी बहुत आसानी होगी। इस प्रकार से अच्छी पैदावार प्राप्त की जा सकती है। आपको फूलगोभी का अच्छा बीज बेना होगा। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि डायरेक्ट बिजाई नहीं करना चाहिए।

मार्केट में फूलगोभी की डिमांड

फूलगोभी एक ऐसी सब्जी है जिसकी मार्केट में खूब ज्यादा डिमांड रहती है। फूल गोभी की अच्छी उपज आपको सही तरीके से खेती करने पर मिल जाती है। इस विधि से अगर आप फूलगोभी की रोपाई करते हैं तो आपको लगभग 40 दिन में फसल प्राप्त हो जाती है। यह कैसी फसल है जिसकी मार्केट में खूब ज्यादा डिमांड रहती है।

यह भी पढ़े: इस विदेशी फल के सेवन से 75 की उम्र में लगोगे 30 साल के जवान, मार्केट में खरीद के लिए मचती है होड़, जाने इस खास फल का नाम

फूलगोभी से कमाई

फूल गोभी की सर्दियों के सीजन में कुछ ज्यादा ही मांग रहती है जिसके चलते मार्केट में कीमत भी ज्यादा होती है। फूलगोभी बाजार में लगभग 70 से 80 रुपए प्रति किलो बेची जाती है। 1 एकड़ जमीन में भी इसकी खेती करते हैं तो आपको लाखों रुपए का मुनाफा प्राप्त होगा। फूल गोभी के जरिए आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment