कीमत के मामले में ड्राई फ्रूट भी फेल है इस लहसुन के आगे, 2400 रु किलो बिक रहा बाजार में 3 साल में एकबार आता है नजर, जाने नाम।
ड्राई फ्रूट से भी महंगा है ये लहसुन
इस लहसुन की कीमत ड्राई फ्रूट से भी कई गुना ज्यादा होती है और इसकी मांग बाजार में खूब होती है क्योकि ये 3 साल में एकबार बाजार में आता है और आते है लोग इसको खरीदने के लिए टूट पड़ते है इसलिए इसकी खेती अधिक मुनाफे वाली मानी जाती है। इस लहसुन के पोषक तत्व सामान्य लहसुन से बहुत ज्यादा होते है आप इसकी खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है। हम बात कर रहे है कश्मीरी लहसुन की खेती की कश्मीरी लहसुन सबसे टॉप वैरायटी का लहसुन है इसकी खेती बहुत लाभकारी साबित होती है तो चलिए जानते है इसकी खेती कैसे की जाती है।
कश्मीरी लहसुन की खेती
अगर आप कश्मीरी लहसुन की खेती करना चाहते है तो आपको पहले इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी और उत्पादन भी बहुत जबरदस्त होगा। इसकी खेती के लिए खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए और मिट्टी में गोबर की खाद डालनी चाहिए। कश्मीरी लहसुन की खेती के लिए जल निकासी वाली दोमट ज़मीन सबसे अच्छी होती है। अच्छे उत्पादन के लिए का मिट्टी का पीएच मान 6.5 से 7.5 होना चाहिए। आपको बता दें ये लहसुन तीन साल में तैयार होता है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप कश्मीरी लहसुन की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत जबरदस्त ताबड़तोड़ कमाई देखने को मिलेगी क्योकि लहसुन की ये वैरायटी बाजार में बहुत डिमांडिंग होती है। कश्मीरी लहसुन बाजार में करीब 2000 से लेकर 2400 रूपए प्रति किलो की कीमत में बिकता है। इसकी खेती एक एकड़ में करने से करीब 15 से 20 लाख रूपए तक की कमाई होती है। कश्मीरी लहसुन को पोटिया सिंगल जावा भी कहा जाता है। कश्मीरी लहसुन की खेती बहुत फायदेमंद होती है।