पुरानी बेकार बोतल में ऐसे उगाएं धनिया, बाजार में पैसे देकर खरीदने की नहीं पड़ेगी जरूरत। आज हम इस लेख में जानेंगे कि पानी की बोतल में धनिया कैसे उगाया जा सकता है।
धनिया की पत्ती
धनिया की डिमांड साल भर बनी रहती है। लेकिन गर्मियों में इसका इस्तेमाल और ज्यादा बढ़ जाता है। जिसके कारण इसकी कीमत भी गर्मियों में बढ़ने लगती है। साथ ही बाजार में केमिकल वाले धनिया भी देखने को मिलते हैं। जिससे सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है। इसीलिए आज हम यह जानने वाले हैं कि कैसे पानी की बोतल में भी धनिया उगाया जा सकता है। जिसके लिए आपको ना किसी गमले और जमीन की आवश्यकता पड़ेगी। कहीं पर भी थोड़-सी जगह में आप धनिया अपने खाने बस के लिए उगा सकते हैं। चलिए जानते है बोतल में धनिया उगाने का तरीका।
यह भी पढ़े- मच्छरों को भगाएं बगिया महकाएं, ये 8 पौधे लगाए कई फायदें पाए, जानिये इन पौधों के नाम और खूबी
बोतल में ऐसे उगाएं धनिया
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने प्लास्टिक की बोतल में धनिया कैसे उगाए।
- धनिया उगाने के लिए सबसे पहले आप उसके बीज लेंगे और उन्हें पानी में भिगो देंगे।
- इसके बाद आपको एक प्लास्टिक की बोतल लेनी है और उसके ऊपर के हिस्से को कैंची की मदद से काट लेना है।
- जिससे एक गमले का आकार बन जाएगा और इसमें आपको धनिया लगाना है।
- जिसके लिए आप बोतल में पानी भर देंगे। अगर 1 लीटर पानी आप भर सके तो ज्यादा बेहतर रहेगा।
- इसमें आप कुछ कंकड़ भी डाल सकते हैं और इसके बाद धनिया के बीज डालेंगे।
- कंकड़ आप बोतल के बीचों-बीच रख सकते हैं, और धूप के लिए ऊपर के भाग में 4 से 5 इंच तक जगह छोड़ देंगे।
- इसमें जब पानी भरेंगे तो भी ऊपर थोड़ी जगह छोड़ देंगे।
- बीज आपको रात भर भिगोकर दूसरे दिन डालना है।
- इसके बाद आप देख पाएंगे की 11 से 15 दिनों में धनिया उगने लगेगी।
- इसके बाद आप कैंची की मदद से धनिया काट कर इस्तेमाल कर सकते हैं।
- अगर आप चाहे तो थोड़ी-थोड़ी जगह बचा कर कुछ दिनों बाद बीज डाल सकते हैं। जिससे एक तरफ धनिया खत्म होती जायेगी और दूसरी तरफ और धनिया उगती जाएगी।
- इस तरह खराब पड़ी प्लास्टिक की बोतल भी इस्तेमाल में आ जाएगी।
वहीं अगर आपके पास जमीन है तो आप जमीन में भी धनिया उगा सकते हैं। जिसके लिए खाद और मिट्टी मिक्स करके आप उसमें रात भर पानी में भिगोई हुई धनिया के बीजों को मिलाकर पानी डाल सकते हैं. और कुछ दिनों में आपको ढेर सारी धनिया की पत्ती मिल जाएगी। जिसमें आप 15 आप दिन के अंतराल में खाद डालेंगे, और पानी रोजाना एक बार।