महंगे एयर प्यूरीफायर की जगह घर ले आएं ये 3 सस्ते पौधे, हवा को करते है एकदम शुद्ध घर को बनाते है पॉल्यूशन फ्री, जाने नाम और काम

महंगे एयर प्यूरीफायर की जगह घर ले आएं ये 3 सस्ते पौधे, हवा को करते है एकदम शुद्ध घर को बनाते है पॉल्यूशन फ्री, जाने नाम और काम

एयर प्यूरीफायर की जगह घर ले आएं ये पौधे

दुनिया भर में दिन प्रति दिन प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है जिससे बीमारियां भी बढ़ रही है और ऐसे में लोगों को सांस लेने में काफी ज्याद तकलीफ हो रही है इसलिए आज हम आपके कुछ ऐसे पौधों के बारे में बता रहे है इस बढ़ते पॉल्यूशन को कम करते है और हवा को शुद्ध करते है ये पौधे बहुत ज्यादा फ़ायदेमदं होते है इन पौधों को घर में लगाने से घर का वातावरण अच्छा रहता है और परिवार के सदस्य तंदुरस्त और बिमारियों से मुक्त रहते है तो चलिए जानते है कौन से पौधे है

ब्‍लू चॉक स्टिक प्‍लांट

ब्‍लू चॉक स्टिक प्‍लांट घर में जरूर लगाना चाहिए ये पौधा बहुत ज्यादा सुन्दर और आकर्षित होता है इस पौधे को घर में लगाने से जहरीली हवा शुद्ध होती है ब्‍लू चॉक स्टिक प्‍लांट को बेबी फिंगर सक्सुलेंट भी कहा जाता है इस पौधे का रंग नीला होता है इस पौधे को धूप वाली जगह पर रखना चाहिए जिससे इसकी ग्रोथ अच्छे से होती है ये पौधा घर को पॉल्यूशन फ्री बनाता है और परिवार के लोगों की सेहत को बिमारियों से कोसों दूर रखता है इस पौधे को नर्सरी से लाकर घर में लगा सकते है .

यह भी पढ़े Gardening tips: कड़कती ठंड में भी हरा-भरा और तारो-ताजा रहेगा तुलसी का पौधा, पौधे में डालें 1 कप ये चमत्कारी चीज, घर में आएगी बरकत

मदर इन लॉ टंग प्लांट

मदर इन लॉ टंग एक लोकप्रिय इनडोर प्लांट है इस पौधे की खासियत ये है की ये कम देखभाल में भी हरा भरा रहता है इस पौधे को ज्यादा देखरेख की जरूरत नहीं होती है इस पौधे को घर में लगाने से घर का वातावरण शुद्ध रहता है इस पौधे को स्नेक प्लांट और सास की जबान के नाम से भी जाना जाता है ये पौधा कटिंग से भी आसानी से ग्रो हो जाता है मदर इन लॉ टंग प्लांट को घर में जरूर लगाना चाहिए

स्पाइडर प्लांट

स्पाइडर प्लांट को घर के अंदर बाहर दोनों जगह आसानी से लगाया जा सकता है स्पाइडर प्लांट घर में नकारात्मक ऊर्जा को बाहर करके सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है स्पाइडर प्लांट को घर में रखने से ये एयर प्यूरीफायर का काम करता है ये पौधा घर को पॉल्यूशन फ्री बनाने में बेहद कारगर होता है इसलिए स्पाइडर प्लांट को घर में जरूर लगाना चाहिए इस पौधे को ज्यादा देखरेख की जरूरत नहीं होती है

यह भी पढ़े Gardening tips: लौकी की जड़ में डालें ये चमत्कारी चीज, अनगिनत लौकियों से लद जाएगी बेल पड़ोसियों को भी बाटने की आ जाएगी नौबत, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment