चमत्कारी फल की खेती से चमक जाएगी किस्मत, एकबार पेड़ लगाने से 60 साल तक होगी लाखों करोड़ों में कमाई मार्केट में है खूब डिमांड, जाने नाम
चमत्कारी फल की खेती से चमक जाएगी किस्मत
इस फल की खेती बहुत मुनाफे वाली होती है क्योकि ये बाजार में ताजा और सूखा दोनों तरीके से खूब ज्यादा बिकता है लोग इस फल का सेवन करना काफी पसंद करते है इस फल में दुनिया भर के पोषक तत्व मौजूद होते है जो शरीर को बलशाली और रोगमुक्त बनाते है इसलिए इस फल की बिक्री बाजार में बहुत अधिक होती है। इसकी खेती में सबसे अच्छी बात ये है की इसका पेड़ कई सालों तक फल देता है जिससे आप भी कई सालों तक कमाई कर सकते है। हम बात कर रहे है अंजीर की खेती की तो चलिए जानते है इसकी खेती कैसे होती है।
अंजीर की खेती
अगर आप अंजीर फल की खेती करना चाहते है तो आपको पहले इसकी खेती के बारे में अच्छे से जानना होगा जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। आपको बता दें अंजीर की खेती कटिंग और ग्राफ्टिंग के माध्यम से की जा सकती है जिसका समय दिसंबर से फरवरी तक का होता है। अंजीर की खेती के लिए जल निकासी वाली दोमट और काली मिट्टी सबसे अच्छी होती है। एक हेक्टेयर में अंजीर के करीब 200 से 250 पौधे लगाए जा सकते है इसकी खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। बुवाई के बाद पौधों में करीब 2 से 2.5 साल में फल आने लगते है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप अंजीर फल की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत तगड़ी लाखों में को कमाई देखने को मिलेगी क्योकि अंजीर बाजार में बहुत डिमांडिंग होता है एक एकड़ में अंजीर फल की खेती करने से 10 से 12 टन पैदावार होती है मार्केट में अंजीर की कीमत करीब 800 से 1000 रूपए प्रति किलो तक होती है आप इसकी खेती से 12 से 15 लाख रूपए की कमाई कर सकते है। अंजीर फल की खेती से करीब 60 सालों तक कमाई की जा सकती है इस फल की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है।