बंजर जमीन पर लहराएगी जादुई फूल की खेती, 50 हजार रु लीटर बिकता है इसका तेल, 12 हजार के निवेश में होगा लाखों का तगड़ा मुनाफा, जाने नाम

बंजर जमीन पर लहराएगी जादुई फूल की खेती, 50 हजार रु लीटर बिकता है इसका तेल, 12 हजार के निवेश में होगा लाखों का तगड़ा मुनाफा, जाने नाम।

जादुई फूल की खेती

आज हम आपको एक ऐसे जादुई फूल की खेती के बारे में बता रहे है जिससे चाय, तेल समेत कई दवाइयां बनती है जो बाजार में बहुत ज्यादा महंगी बिकती है। इस फूल की डिमांड मार्केट में खूब होती है क्योकि इससे बनी चीजें सेहत के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है इसलिए लोग बहुत अधिक खरीदते है। आप इस जादुई फूल की खेती से बहुत जबरदस्त कमाई कर सकते है क्योकि इसकी खेती में बहुत कम निवेश लगता है। और कई गुना ज्यादा प्रॉफिट होता है। हम बात कर रहे है कैमोमाइल की खेती की इस फूल से निकला तेल बाजार में बहुत महंगा बिकता है। तो चलिए जानते है इसकी खेती कैसे होती है।

यह भी पढ़े 25 नवंबर तक कर लें गेहूं की ये किस्म की बुवाई, 140 दिनों में होगी तैयार बंपर उत्पादन से लबालब भर जाएगा गोदाम, जाने कौन-सी किस्म है

कैमोमाइल फूल की खेती

कैमोमाइल फूल की खेती बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होती है अगर आप इसकी खेती करना चाहते है तो आपको पहले इसकी खेती के बारे में जानना होगा जिससे आपको खेती में कोई परेशानी नहीं होगी। आपको बता दें पहले नर्सरी में बीजों से पौधे तैयार किए जाते है और फिर उन्हें खेत में लगाया जाता है। इसकी खेती के लिए खेत की मिट्टी में देसी खाद यानी गोबर की खाद या जैविक खाद मिलाकर जुताई करनी चाहिए। एक एकड़ खेत में 300 से 400 ग्राम बीज की आवश्यकता होती है इसकी खेती के लिए अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी और अच्छे वायु संचार की ज़रूरत होती है।

कितनी होगी कमाई

कैमोमाइल फूल की खेती करने से बहुत तगड़ी जबरदस्त कमाई देखने को मिलती है क्योकि इस फूल की डिमांड बाजार में खूब होती है। कैमोमाइल फूल से चाय, तेल और कई औषधि तैयार होती है। कैमोमाइल फूल की खेती करने से एक एकड़ जमीन में करीब 3,500 से 4,000 किलोग्राम फूल की पैदावार हो सकती है। आप इसकी खेती से 3 से 3.5 लाख रूपए की कमाई कर सकते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: लौकी की जड़ में डालें ये चमत्कारी चीज, अनगिनत लौकियों से लद जाएगी बेल पड़ोसियों को भी बाटने की आ जाएगी नौबत, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment