Gardening tips: लौकी की जड़ में डालें ये चमत्कारी चीज, अनगिनत लौकियों से लद जाएगी बेल पड़ोसियों को भी बाटने की आ जाएगी नौबत, जाने नाम।
अनगिनत लौकियों से लद जाएगी बेल
अक्सर कुछ लोगों की लौकी की बेल में छोटी-छोटी लौकी और फूल लगते तो है लेकिन कुछ दिनों में सुख और झड़ जाते है आज हम आपको लौकी की जड़ में डालने के लिए एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो लौकी की बेल के लिए बहुत फायदेमंद और असरदार साबित होती है इस चीज में कई पोषक तत्व मौजूद होते है जो पौधे को भरपूर पोषण देते है जिससे पौधे की ग्रोथ तो अच्छी होती ही है साथ में लौकी का उत्पादन भी खूब ज्यादा बढ़ता है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
लौकी की जड़ में डालें ये चीज
लौकी की जड़ में डालने के लिए हम आपको सरसों की खली के बारे में बता रहे है सरसों की खली लौकी के पौधे के लिए बहुत लाभकारी होती है क्योकि सरसों की खली में नाइट्रोजन, फ़ॉस्फ़ोरस, पोटैशियम, और सल्फ़र जैसे पोषक तत्व होते है जो बेल में लौकी की पैदावार को कई गुना ज्यादा बढ़ाते है और फूल झड़ने और सूखने की समस्या को खत्म करते है। सरसों की खली को मिट्टी में मिलाने से जड़ों में फ़ंगस नहीं लगती और लौकी की बेल स्वस्थ रहती है। लौकी के पौधे में सरसों की खली का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
कैसे करें इस्तेमाल
लौकी के पौधे में सरसों की खली का इस्तेमाल बहुत असरदार साबित होता है इसका इस्तेमाल करने के लिए 100 ग्राम सरसों की खली को 1 लीटर पानी में भिगोकर रातभर के लिए रखना है और फिर पोषक तत्वों से भरपूर इस पानी को दूसरे दिन अच्छे से मिलकर लौकी के जड़ में डालना है इसका इस्तेमाल सिर्फ महीने में 2 बार ही करना है ऐसा करने से लौकी की बेल अनगिनत लौकियों से लद जाएगी।