मच्छरों को भगाएं बगिया महकाएं, ये 8 पौधे लगाए कई फायदें पाए, जानिये इन पौधों के नाम और खूबी

मच्छरों को भगाएं बगिया महकाएं, ये 8 पौधे लगाए कई फायदें पाए, जानिये इन पौधों के नाम और खूबी। जिससे मच्छर की समस्या दूर कर पाए।

मच्छरों को भगाएं बगिया महकाएं

इस मच्छर ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। वहीं जैसे-जैसे पानी और गंदगी की समस्या बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे मच्छरों का झुंड भी बढ़ता जा रहा है, और बीमारियों का खतरा भी मंडरा रहा है। वहीं अगर आप केमिकल वाले प्रोडक्ट इस्तेमाल कर करके थक चुके हैं तो फिर चलिए आज जानते हैं कि कौन-से पौधे लगाकर मच्छरों को भगाया जा सकता है। जी हां आपको बता दे कि कई ऐसे पौधे हैं जिनसे मच्छर दूर भागते हैं और उनकी महक ऐसी होती है कि मच्छर उनके आसपास नहीं भटकते। जिन्हें घरों में लगाने से कुछ हद तक मच्छर दूर किया जा सकते हैं, जिनमे से आठ ऐसे पौधों के बारे में हम जानेंगे।

ये 8 पौधे लगाए कई फायदें पाए

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार आठ पौधों के नाम और उनकी खासियत जानेंगे।

  • बेसिल (Basil) का पौधा मच्छर भगाने के काम आएगा। इस पौधे की महक इतनी तेज होती है कि मच्छरों को बिल्कुल पसंद नहीं आती। वहीं इसकी सूखी पत्तियों का भी इस्तेमाल करके मच्छरों को भगाया जा सकता है। जिसके लिए घर के उन कोनों में जहाँ मच्छर ज्यादा रहते हैं वहां इसकी सूखी पत्तियां फेंक सकते हैं।
  • सिट्रोनेला (Citronella) यह भी मच्छरों के को भगाने के लिए फायदेमंद पौधा है। इसकी सुगंध नींबू जैसी आती है। इसको घरों में लगाकर मच्छरों की समस्या से कुछ हद तक निजात पाया जा सकता है।
  • लेमन बाल्म (Lemon balm) इसकी महक भी कुछ हद तक नींबू और लहसुन जैसी रहती है। यह भी मच्छरों की समस्या से आपको छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है। इसकी भी सूखी पत्तियां इस्तेमाल करके मच्छरों को भगाया जा सकता है, तो जहां-जहां ज्यादा मच्छर का प्रभाव है आप वहां इसके सूखे पत्ते भी रख सकते हैं। चलिए अन्य फूलों के बारें में भी जानते है।
मच्छरों को भगाएं बगिया महकाएं, ये 8 पौधे लगाए कई फायदें पाए, जानिये इन पौधों के नाम और खूबी

यह भी पढ़े- गर्मियों में फूलों से भरी रहेगी बगियाँ, लगाएं ये 6 फूल, देखते ही मन हो जाएगा खुश

  • रोजमेरी का पौधा भी मच्छरों के आतंक से बचा सकता है। इसके पत्तों से एक एक घोल तैयार करके भी मच्छरों को भगा सकते हैं। जिसमें इसकी पत्तियों को पानी में उबालकर स्प्रे बोतल में भरकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी महक ऐसी होती है कि मच्छर आसपास नहीं भटकते।
  • गेंदे के फूल 12 महीने खिल सकते हैं। आप इनका भी इस्तेमाल मच्छर भगाने के लिए कर सकते हैं। मच्छर के साथ-साथ कई अन्य तरह के कीटों को भी भगाने में मदद करता है। इसके अलावा कई दवाइयों में भी काम आता हैं।
  • Lavender फूल भी देखने में सुंदर लगता है। इसकी सुगंध भी अच्छी और तेज होती है। इससे भी मच्छर-कीट भागते हैं।
  • Catnip यह पौधा भी मच्छर से आपको राहत दिला सकता है। इसके फूल भी छोटे-छोटे और देखने में सुंदर लगते हैं।
  • पुदीना भी गर्मी में लगा सकते है। यह मच्छर भगाने के साथ-साथ खानें के लिए भी काम आएगा। गर्मियों में इसका इस्तेमाल बढ़ जाता है।

ऊपर बताए गए सारे फूल आप घर की सुंदरता बढ़ाने के लिए लगा सकते हैं। उनकी सुगंध भी अच्छी होती है जो की आपकी बगिया के लिए बेहतरीन रहेगी।

यह भी पढ़े- चिलचिलाती गर्मी में पौधों को झुलसने से बचाएं, इन 5 बातों का रखें ध्यान, गर्मियों में बगीचे की हरियाली आंखों को देगी ठंडक

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद