कंगाल बना देगा तुलसी के पास लगा ये पौधा, घर से छूमंतर हो जाएगी बरकत और खुशहाली, जाने कौन-सा पौधा है।
तुलसी का पौधा
सनातन धर्म में तुलसी का पौधा बहुत ज्यादा शुभ और मंगल माना जाता है और इस पौधे की पूजा की जाती है तुलसी के पौधे को घर के आंगन में लगाने से घर में ढेरों खुशहाली, सकारत्मक ऊर्जा और माता लक्ष्मी का वास रहता है। इस पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए। तुलसी का पौधा दो तरह का होता है एक श्यामा तुलसी का पौधा और दूसरा रामा तुलसी का पौधा ये दोनों ही पौधे घर में लगा सकते है। लेकिन तुलसी के पौधे के पास एक पौधे को भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए। तो चलिए जानते है कौन सा पौधा है।
कंगाल बना देगा तुलसी के पास लगा ये पौधा
तुलसी के पौधे के पास शमी का पौधा भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी के पास शमी का पौधा लगाने से आर्थिक समस्याएं पैसों की तंगी हो सकती है और घर से बरकत भी चली जाती है क्योकि शमी के पौधे में कांटे होते है और तुलसी के पौधे के पास कांटेदार पौधे नहीं लगाते है इसलिए तुसली के पौधे और शमी के पौधे को एकसाथ कभी भी नहीं लगा चाहिए। इन दोनों पौधों के बीच कम से कम 4 से 5 फ़ीट की दूरी हमेशा रखनी चाहिए।
तुलसी का पौधा लगाने की सही दिशा
तुलसी का पौधा घर के लिए बहुत लाभकारी और शुभ पौधा होता है इस पौधे को हमेशा घर में सही दिशा में लगाना चाहिए जिससे घर में अनगिनत शुभ लाभ देखने को मिलते है। वास्तु शास्त्र के मुताबिक तुलसी का पौधा लगाने के लिए सबसे सही दिशा उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) बहुत ज्यादा शुभ होती है। तुलसी का पौधा हमेशा ऐसी जगह पर लगाना चाहिए जहां धूप आती हो तुलसी को अंधेरे में नहीं रखना चाहिए और इस पौधे को बुधवार-रविवार के दिन जल नहीं चढ़ाना चाहिए।