Gardening tips: अपराजिता के पौधे में डालें 1 कप ये चमत्कारी चीज, अनगिनत फूलों से लद जाएगी बेल और 2 गुना तेजी से होगी ग्रोथ, जाने नाम और काम।
अपराजिता की बेल फूलों से लद जाएगी
अक्सर अपराजिता का पौधा फूल देना कम कर देता है और उसकी ग्रोथ सही से नहीं हो पाती है क्योकि उसके पौधे को पोषक तत्वों से भरपूर खाद की जरूरत होती है आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो अपराजिता के पौधे के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है इस चीज में कई पोषक तत्वों के गुण मौजूद होते है जो पौधे को पूरा पोषण देते है जिससे पौधे की ग्रोथ होती है और फूलों की पैदावार काफी ज्यादा बढ़ जाती है। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
अपराजिता के पौधे में डालें ये चीज
हम आपको अपराजिता के पौधे में डालने के लिए केले के छिलके से बनी लिक्विड खाद के बारे में बता रहे है केले के छिलके से बनी खाद अपराजिता के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है क्योकि केले के छिलके में पोटैशियम होता है जो पौधे की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाता है। अगर आप केले के छिलके का इस्तेमाल अपने अपराजिता के पौधे में करेंगे तो पौधे में फूलों की भरमार होने लगेगी। केले के छिलके से मिट्टी में नमी बनी रहती है और मिट्टी मज़बूत होती है। इसका इस्तेमाल अपराजिता के पौधे में जरूर करना चाहिए।
कैसे करें इस्तेमाल
अपराजिता के पौधे में केले के छिलके का इस्तेमाल बहुत लाभकारी और उपयोगी साबित होता है इसका इस्तेमाल करने के लिए केले के छिलके को छोटा-छोटा पीस में काटकर और पीसकर एक लीटर पानी में पेस्ट को अच्छे से मिलकर हफ्ते में एक बार एक कप केले के छिलके की लिक्विड खाद को अपराजिता के पौधे में डालना है। ऐसा करने से पौधे में अनगिनत फूल खिलने लगेंगे और पौधे की ग्रोथ भी अच्छी होगी।