800 रूपए किलो बिकता है ये विदेशी फल, 1 एकड़ में खेती से होगी छप्परफाड़ पैसों की बरसात समेत बंपर पैदावार, जाने नाम और काम।
800 रूपए किलो बिकता है ये फल
आज हम आपको एक ऐसे फल की खेती के बारे में बता रहे है जो बाजार में बहुत महंगा बिकता है और इस फल की खूब डिमांड भी होती है इसका स्वाद खाने में बहुत स्वादिष्ट होता है और ये फल सेहत के लिए भी बहुत लाभकारी साबित होता है इसको खाने से सेहत एकदम तंदुरस्त रहती है इसलिए लोग इसका सेवन करना बहुत पसंद करते है आप इस फल की खेती से बहुत शानदार कमाई कर सकते है। हम बात कर रहे है फिंगर लाइम फल की खेती की ये फल दिखने में बहुत अद्भुत होता है और इसका स्वाद थोड़ा संतरे के समान होता है तो चलिए जानते है फिंगर लाइम फल की खेती कैसे की जाती है।
फिंगर लाइम फल की खेती
फिंगर लाइम फल की खेती बहुत फायदेमंद मानी जाती है अगर आप फिंगर लाइम की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती की पूरी जानकारी प्राप्त होनी चाहिए। जिससे आपको इसकी खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी। आपको बता दें की फिंगर लाइम की खेती के लिए अच्छी जल निकास वाली हल्की दोमट मिट्टी सबसे ज्यादा उपयुक्त होती है इस मिट्टी में कार्बनिक तत्व पर्याप्त मात्रा में होने चाहिए। इसके पौधे बीज के माध्यम से लगाए जा सकते है। इसके खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
कितनी होगी कमाई
अगर आप फिंगर लाइम फल की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बहुत ज्यादा शानदार कमाई देखने को मिलेगी क्योकि ये फल बाजार में करीब 800 रूपए से लेकर 1 हजार रूपए प्रति किलो की कीमत पर बिकता है। एक एकड़ में फिंगर लाइम फल की खेती करने से करीब 3 से 3.5 लाख रूपए की कमाई हो सकती है। ये फल नींबू और संतरे की तरह बहुत रसीला और बहुत स्वादिष्ट होता है इसलिए इसकी डिमांड मार्केट में बहुत होती है फिंगर लाइम फल की खेती बहुत फायदेमंद साबित होती है।