बंजर पड़ी जमीन में करें इस फसल की खेती, इसका तेल बिकता है मार्केट में 20 हजार रूपए प्रति किलों

बंजर पड़ी जमीन में करें इस फसल की खेती, इसका तेल बिकता है मार्केट में 20 हजार रूपए प्रति किलों

खस से निकाला जाता है तेल

खस की खेती करके अच्छी कमाई की जा सकती है। खस की खेती इसलिए की जाती है ताकि इससे तेल निकाल कर बाजार में बेचा जा सके। इसका तेल निकाल करके मार्केट में बहुत महंगे दामों में बेचा जाता है। इसका तेल 20 हजार प्रति किलों बेचा जाता है। इतना ही नहीं खस से तेल के साथ ही शर्बत और औषधीय उत्पादों को तैयार किया जाता है। इन सब चीजों की मार्केट में खूब डिमांड रहती है।

यह भी पढ़े: गिनी फाउल पक्षी बना कमाई का जबरदस्त जरिया, एक बार पालन से होगा सालों साल तक मुनाफा, जाने पालन का तरीका

खस की खेती कैसे करे

खस की खेती करने के लिए आपको किसी खास तरह की जमीन की जरुरत नहीं पड़ती है, क्योंकि खेती किसी भी तरह की जमीन पर की जा सकती है। इस फसल की खेती आप किसी भी तरह की जगह और परिस्थिति में कर सकते है। इसी खस का इस्तेमाल कूलर और अन्य कई तरह से किया जाता है। जिससे की यह जगह को ठंडा रख सके। इस तरह से आप इन जगहों को खस की सहायता से ठंडा रख सकते है। खस की खेती किसी भी जगह पर की जाती है।

यह भी पढ़े: बाजार में 6 लाख का बिकता यह 1 पेड़, कुछ ही सालों में जमकर बरसेगा पैसा, फसल का नाम जान हो जाओगे भौचक्के

खस में लागत और कमाई

खस की खेती अगर आप करते है तो आपको प्रति एकड़ करीब 60-65 हज़ार की लागत आ जाती है तो वही प्रति एकड़ सवा लाख रुपये से ज्यादा की सालाना कमाई कर सकते है। इस प्रकार आप एक खाली पड़ी जमीन में अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते है। खस से लाखो में कमाई कर सकते है।

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद