नवंबर-दिसंबर में करें इस सब्जी की खेती, रॉकेट की स्पीड से बढ़ेगा बैंक बैलेंस, सर्दियों में मिलेगा बंपर मंडी भाव।
नवंबर-दिसंबर में करें इस सब्जी की खेती
सब्जी की खेती में किसानों को मुनाफा होता है। कम समय में अधिक कमाई कर लेते हैं। खर्चा भी कम आता है, मेहनत भी कम लगती है। जिसमें आज हम एक ऐसी सब्जी की खेती के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं जिसे नवंबर दिसंबर में किसान लगा सकते हैं और सर्दियों में अच्छा मंडी भाव लेकर तगड़ी कमाई कर सकते हैं। दरअसल लौकी की खेती की बात कर रहे हैं तो चलिए आपको बताते हैं की लौकी की कौन सी वेराइटी कब कैसे लगाएं और कीमत कब कितनी मिलेगी।
लौकी की खेती और वैरायटी
लौकी की खेती करने के लिए किसान को बढ़िया खेत तैयार कर लेना चाहिए। गोबर खाद डालना चाहिए। जिससे उत्पादन ज्यादा मिले। दो बीजों के बीच की दूरी 1 फिट रखें और दो बेड की बीच की दूरी 6 फिट रखें। जी हां आप बेड बनाकर बीज लगाएं। इस समय लगाई गई फसल की सब्जी का वजन और गुणवत्ता दोनों बेहतर होती है। जिसमें किसान भाइयों के लिए कृषि विशेषज्ञ का कहना है कि वह वीएनआर सरिता, कलाउज की नूतन और महिको की आठ नंबर वैरायटी लगा सकते हैं। इससे अच्छा उत्पादन मिलेगा।
सर्दियों में मिलेगा बंपर मंडी भाव
इस समय लगाई गई लौकी की फसल सर्दियों में बढ़िया से तैयार हो जाएगी और किसानों को अच्छा खासा मुनाफा होगा। क्योंकि कीमत उस समय ज्यादा मिलेगी। बढ़िया मांग रहती है उस समय। इसीलिए अभी लगाएं। जिसमें आपको उन्नत वैरायटी की जानकारी भी दे दी है। अगर उनकी खेती करते हैं तो बढ़िया पैदावार मिलेगी। जिसकी कीमत भी ज्यादा होगी। जी हां 1 किलो की कीमत 40 से ₹50 मिल सकती है। लौकी की एक पौधे से ही किसानों को अच्छा खासा उत्पादन मिलता है। अगर बड़े पैमाने पर इसकी खेती कर लेते हैं तो मालामाल हो सकते हैं।