20 नवंबर तक ये 2 सब्जी लगाएं गरीब किसान का ठप्पा हटाए, बंपर मिलेगा मंडी भाव, तगड़ी होगी कमाई, खर्चा भी कम आएगा

20 नवंबर तक ये 2 सब्जी लगाएं गरीब किसान का ठप्पा हटाए, बंपर मिलेगा मंडी भाव, तगड़ी होगी कमाई, खर्चा भी कम आएगा।

गरीब किसान का ठप्पा हटाए, कम खर्चे में अधिक कमाएं

नमस्कार किसान भाइयों अगर आप कम खर्चे में अधिक कमाई करना चाहते हैं तो आज हम दो ऐसे ही फसलों की जानकारी देने जा रहे हैं जिसे आप नवंबर महीने में लगा सकते हैं और कमाई कर सकते हैं। वह किसान जो गरीब है जिनके आय कम है वह कम खर्चे में इन दो फसलों को लगाकर अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं, वह भी कम समय में तो चलिए आपको हम इन दो फसलों की जानकारी देते हैं यहां पर आपको खेती के बारे में भी बताया जाएगा।

यह भी पढ़े- नवंबर के अंत तक कर ले इस सब्जी की खेती, मंडी में होगी शानदार एंट्री, ₹65 तक मिलेगी कीमत हो जाएंगे अमीर

20 नवंबर तक ये 2 सब्जी लगाएं

नीचे लिखे दो बिंदुओं के आधार पर दो फसलों की जानकारी लीजिए।

  • यहां पर सबसे पहली फसल जो कम खर्चे में उगाई जा सकती है उसका नाम बंद गोभी है। इसमें सिर्फ पानी, पौध और खाद का खर्चा आएगा। इसके अलावा कोई अन्य खर्च नहीं आएगा। इस समय 20 नवंबर तक किसान बंद गोभी की खेती कर सकते हैं। अगर खेत अभी खाली नहीं है तो आप दिसंबर के पहले सप्ताह तक भी खेती कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो अभी इसकी नर्सरी भी लगा सकते हैं। आपको बता दे कि जब आपकी फसल तैयार होगी तो फूल गोभी से भी अधिक कीमत मिलेगी। इस समय लगाए गए बंद गोभी का वजन अधिक होता है और पैदावार भी अच्छी मिलती है। जिसके लिए खेत तैयार कीजिए। चार-पांच ट्रॉली सड़ी गोबर की खाद दीजिए। बेसल डोस का भी ध्यान रखना है। इसमें सिर्फ खाद डालकर अच्छा उत्पादन लिया जा सकता है। 15 से 20 रुपए तक भी मंडी भाव मिल जाते हैं तो जबरदस्त कमाई हो जाएगी। वह भी 60 दिन में।
  • अब दूसरी फसल की भी बात कर लेते हैं तो यह है हरे प्याज की खेती इसमें किसानों को खर्चा कम आता है। सिर्फ बीज का खर्चा आएगा। इसको अधिक खाद की जरूरत नहीं है। क्योंकि हमें इसमें कंद नहीं लेना होता है। इसकी बुवाई छिड़काव विधि से या मशीन के द्वारा भी कर सकते हैं। इसे आप बेड में या फिर साधारण तरीके से भी लगा सकते हैं। 50 से 55 दिन में यह फसल तैयार हो जाती है और अच्छी कीमत मिल जाएगी।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: गुड़हल के पौधे में सैकड़ो फूल आएंगे, रसोई में रखी 1 चम्मच चीज मिट्टी में डालें, फूल ही फूल नजर आएंगे पत्तियां भी होंगी चमकदार

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद