जमीन के छोटे से हिस्से में करें इस फसल की खेती और बने फकीरचंद से अमीरचंद, जाने फसल का नाम और काम

जमीन के छोटे से हिस्से में करें इस फसल की खेती और बने फकीरचंद से अमीरचंद, जाने फसल का नाम और काम, बाजार में कई ऐसी सब्जिया उपलब्ध है जो लोग खाना बेहद पसंद करते है। लोग आजकल अपनी सेहत पर खूब ज्यादा ध्यान देते है क्योंकि लोग आजकल फिट रहने के पीछे भागते है। कई ऐसी सब्जिया होती है जो सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है। किसान ऐसी फसलों में अपना पैसा लगाकर उनकी खेती करते हैं ताकि उनको ज्यादा से ज्यादा तगड़ा मुनाफा प्राप्त हो सके। यह फसले ऐसी होती है जो अच्छी खासी कीमतें देकर जाती है।

आज हम आपको ऐसे ही एक फसल के बारे में बताने जा रहे हैं। हम बात कर रहे हैं कंटोला की यह एक ऐसी फसल है जो मार्केट में अच्छे खासे दामों में बिकती हैं। किसान भाई इसकी खेती करके लाखों रुपए कमाते हैं। इसकी खेती करना बहुत ही आसान होता है। इसमें खूब ज्यादा मेहनत की जरूरत नहीं पड़ती। आइए इस खेती के बारे में हम आपको विस्तार से बताते है।

यह भी पढ़े: केवल एक से डेढ़ महीने में 3 लाख की कमाई करके देगा यह बिजनेस, देखते ही घर में लगेगा पैसों का अम्बार

कंटोला की खेती का सही समय

कंटोला की खेती अगर आप करना चाहते हैं तो इसका सबसे उपयुक्त समय जनवरी से फरवरी महीने का होता है अगर आप इस समय इसकी खेती करते हैं तो आपको अच्छा उत्पादन प्राप्त होगा। कंटोला की खेती से प्रति हेक्टेयर 50 क्विंटल उत्पादन प्राप्त होता है। कंटोला की फसल 70 से 80 दिनों में तैयार हो जाती है। कांटोला की खेती से अच्छी उपज प्राप्त होती है।

कंटोला की खेती करने का तरीका

अगर आप भी इस कंटोला की खेती करना चाहते है तब आपको सबसे पहले इसके लिए खेत तैयार करना पड़ता है। कंटोला के बीज की जरूरत होती है। कंटोला की खेती के लिए आपको खेत तैयार करने के लिए इस खेत में दो से तीन बार जुताई करनी पड़ती है। इसके बाद आपको इस जमीन में पाटा चला कर इसको समतल कर लेना होता है।

यह भी पढ़े: हरी मिर्च की यह किस्में लगाएगी आपकी नईया पार, उत्पादन मिलेगा इतना की घर में नहीं समायेगा पैसा

समतल कर लेने के बाद आप इसकी बुवाई कर सकते हैं। बुवाई कर लेने के बाद में आपको कंटोला के बेलों को समय-समय पर खाद पानी देने की जरूरत पड़ती है। इसकी बेलों को सहारे के लिए इसके पास कुछ लगाना होता है जिसपर चढ़कर बेल अच्छे से फ़ैल सके। इस पर थोड़ा ध्यान देंगे तो अच्छा उत्पादन प्राप्त होगा। इस प्रकार आप कंटोला की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। कंटोला एक ऐसी फसल है जो ज्यादा से ज्यादा उपज देती है।

कंटोला की खेती में लागत और कमाई

कंटोला की खेती में लागत की अगर बात करते हैं तो इसमें लागत बहुत ज्यादा नहीं आती है आपको केवल इसके बीज खरीदने होते हैं जो कि आपके नजदीकी दुकानों में मिल जाते हैं इसके अलावा आपको इसमें किसी प्रकार के ज्यादा खर्च नहीं आते हैं। अगर आप कंटोला की खेती लगभग तीन एकड़ में करते हैं तो आपको इससे लगभग 9 से 10 लाख रुपए तक का मुनाफा प्राप्त हो सकता है। क्योंकि कंटोला की खेती से अच्छी खासी उपज प्राप्त होती है।

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद