खेतों में लगाए पैसों का पेड़, एक एकड़ से 50 लाख है कमाई, 28% छूट के साथ यहां मिल रहे पौधे, घर बैठे करें ऑर्डर

खेतों में लगाए पैसों का पेड़, एक एकड़ से 50 लाख है कमाई, 28% छूट के साथ यहां मिल रहे पौधे, घर बैठे करें ऑर्डर।

खेतों में लगाएं पैसों का पेड़

अगर आप खेती से अच्छी खासी आमदनी करना चाहते हैं मतलब के लाखों-करोड़ों में खेलना चाहते हैं वह भी कम जमीन में, बिना मेहनत के, एक बार पौधे लगा देंगे तो कुछ साल बाद खुद-ब-खुद पैसे आने लगेंगे तो महोगनी के पेड़ लगा सकते हैं। महोगनी का एक पेड़ 50,000 रु से अधिक की कमाई देता है। अगर एक एकड़ में 100 पेड़ भी लगा लेते हैं तो इस हिसाब से 50 लाख रुपए कहीं नहीं गए हैं। यह सही तरीके से पैसा कमाने का बेहतरीन तरीका है। बस पेड़ों की देख-रेख करते रहना है। अगर आप इसके लिए इच्छुक है तो बता दे की 28% छूट के बाद इसके पौधे मिल रहे हैं। जिन्हें घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं वह भी सरकारी संस्था से। चलिए आपको बताते हैं इस संस्था के बारे में।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: गुड़हल के पौधे में सैकड़ो फूल आएंगे, रसोई में रखी 1 चम्मच चीज मिट्टी में डालें, फूल ही फूल नजर आएंगे पत्तियां भी होंगी चमकदार

इस सरकारी संस्था में महोगनी के पौधे मिल रहे

दरअसल हम बात कर रहे हैं राष्ट्रीय बीज निगम की (नेशनल सीड कॉरपोरेशन) . यहां पर महोगनी के पौधे 28% की छूट के बाद दिए जा रहे हैं। यहां पर ऑनलाइन पौधे मंगाने की आपको सुविधा मिल रही हैं। ओएनडीसी के ऑनलाइन स्टोर से महोगनी के पौधे खरीदे जा सकते हैं। घर बैठे ऑर्डर कर लेंगे आपको आराम से डिलीवरी मिल जाएगी। पौधे लेने के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। नीचे लगी पोस्ट में आप देख सकते हैं नेशनल से कॉरपोरेशन ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर किया है। जिसमें सारी जानकारी दी गई है। यहां पर क्यूआरकोड भी है। चलिए आपको हम इसकी कीमत बताते हैं।

कितने में मिल रहा महोगनी का पौधा ?

महोगनी के एक पौधे से 50000 कमाई होगी। इस हिसाब से इस पौधे की कीमत भी रहती है। क्योंकि इसके पौधे की लकड़ी मजबूत होती है। जिससे सजावटी सामान, प्लाईवुड, फर्नीचर, जहाज, मूर्ति, आदि बनाई जाती है। जिसमें अगर राष्ट्रीय बीज निगम से पौधे खरीदने हैं तो ₹600 का एक पौधा मिलेगा यह कीमत 28 फीसदी छूट के बाद निर्धारित की गई है। ऊपर लगी पोस्ट में स्टोर का लिंक भी दिया हुआ है। जिस पर क्लिक करके आर्डर कर सकते हैं।

यह भी पढ़े- नवंबर के अंत तक कर ले इस सब्जी की खेती, मंडी में होगी शानदार एंट्री, ₹65 तक मिलेगी कीमत हो जाएंगे अमीर

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद