Gardening Tips: गुड़हल के पौधे में सैकड़ो फूल आएंगे, रसोई में रखी 1 चम्मच चीज मिट्टी में डालें, फूल ही फूल नजर आएंगे पत्तियां भी होंगी चमकदार

Gardening Tips: गुड़हल के पौधे में सैकड़ो फूल आएंगे, रसोई में रखी 1 चम्मच चीज मिट्टी में डालें, फूल ही फूल नजर आएंगे पत्तियां भी होंगी चमकदार।

गुड़हल के पौधे में सैकड़ो फूल आएंगे

गुड़हल के पौधे में फूलों की संख्या बढ़ाने के लिए और पत्तियां पीली पड़ने से रोकने के लिए आज हम आपको दो उपाय बताने जा रहे हैं। यह दोनों उपाय करेंगे तो बहुत सारे फूल आएंगे। पत्तियां भी पीली नहीं पड़ेंगी और पौधा हरा भरा घना दिखाई देगा। यानी कि गुड़हल के पौधे को पूरा पोषण मिलेगा और मजे की बात यह है कि इसमें कुछ मेहनत नहीं है और अधिक खर्चा भी नहीं है तो चलिए सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि गुड़हल के पौधे में किन बातों का ध्यान रखा जाता है और आपको ज्यादा फूल लेने के लिए कौन सी खाद डालनी है।

गुड़हल के पौधे में इन बातों का रख ध्यान

गुड़हल के पौधे की पत्तियां पीली पड़ने के कई कारण हो सकते हैं। एक कारण तो यह हो सकता है कि गर्मियों में पानी की कमी हो गई हो या मौसम बदल रहा है या कीड़ों का प्रकोप है या मिट्टी में मैग्नीशियम सल्फेट की कमी है। इसके अलावा जो देसी पौधा होता है वह भी मौसम बदलने पर पत्तियां पीली करने लगता है। फुल कम करने लगता है। लेकिन सर्दियों में आपको गुड़हल के पौधे में पानी कम देना है और अनावश्यक घास को निकालते रहना है। कटाई-छटाई की बात करें तो वह बरसात के समय या फिर फरवरी में करें। चलिए खाद की जानकारी आगे है।

यह भी पढ़े- नवंबर के अंत तक कर ले इस सब्जी की खेती, मंडी में होगी शानदार एंट्री, ₹65 तक मिलेगी कीमत हो जाएंगे अमीर

गुड़हल के पौधे के लिए खाद

गुड़हल के पौधे को हरा-भरा-घना करने ज्यादा फूल लेने, पत्तिया पीली पड़ने से बचाने के लिए यहां पर आपको तीन चीजों की आवश्यकता होगी। जिसमें पहली चीज पानी है, दूसरी चीज है एक चम्मच चायपत्ती और तीसरी चीज है एक चम्मच एप्सम साल्ट यानी कि मैग्नीशियम सल्फेट। इसके बाद आपको एक लीटर पानी में एक चम्मच चाय पत्ती डालकर उबालना है, ठंडा होने के बाद उसे 1 लीटर साफ़ पानी में मिला लेना है।

यानी कि इस मिश्रण को 2 लीटर का बनाना है। उसके बाद इसमें आपको एक चम्मच एप्सम साल्ट डालकर अच्छे से मिलाने के बाद पौधे की मिट्टी में डाल देना है। 15 दिन के बाद ही आपका पौधा बहुत ही बेहतरीन तरीके से हरा भरा हो जाएगा और फूल भी अधिक आएंगे।

यह भी पढ़े- गेंदा-गुलाब नहीं इन फूलों की खेती से 1 लाख रु 1 एकड़ से कमा सकते है, जानिये फूलों की भारी डिमांड और खेती के फायदे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद