Success story: गन्ने की खेती छोड़ लगाया विदेशी फल, एक एकड़ से हुआ 12 लाख रु का प्रोडक्शन, हर साल बढ़ रहा उत्पादन

Success story: गन्ने की खेती छोड़ लगाया विदेशी फल, एक एकड़ से हुआ 12 लाख रु का प्रोडक्शन, हर साल बढ़ रहा उत्पादन। जानिये कैसे करते है खेती।

गन्ने की खेती छोड़ लगाया विदेशी फल

नमस्कार किसान भाइयों आज हम आपके लिए एक ऐसे किसान की सफलता की कहानी लेकर आए हैं जो कि पहले गन्ने की खेती करते थे लेकिन अब विदेशी फल की खेती करके अच्छी खासी आमदनी ले रहे हैं। जी हां आपको बता दे कि वह 1 एकड़ से ₹1200000 का प्रोडक्शन उठा रहे हैं। इनका नाम सहदेव सिंह है और यह हापुर उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। चलिए आपको बताते हैं यह ड्रैगन फ्रूट की खेती किस तरीके से कर रहे हैं, एक एकड़ में इनका कितना मुनाफा है और उत्पादन कैसे साल दर साल बढ़ रहा है।

यह भी पढ़े- डॉलर चना की खेती किसान को धन्ना सेठ बना देगी, मध्य प्रदेश के किसान है आगे, जानें उन्नत किस्म, खेती का तरीका, उत्पादन और कीमत

एक एकड़ से हुआ 12 लाख रु का प्रोडक्शन

परंपरागत खेती से ज्यादा किसान फल, सब्जी आदि की खेती करके कमाई कर रहे हैं। जिसमें बात करें सहदेव सिंह की तो अभी ड्रैगन फ्रूट जो की एक विदेशी फल है खेती करके कई गुना ज्यादा मुनाफा ले रहे हैं। वह एक एकड़ से ही 12 लाख का प्रोडक्शन ले चुके हैं। जिससे अन्य किसान भी उनकी तारीफ कर रहे हैं। जबकि पहले वह गन्ने की खेती करते थे जिसमें उन्हें कमाई ना के बराबर मिल रही थी। लेकिन अब ड्रैगन फ्रूट की खेती करते हैं।

ड्रैगन फ्रूट वह पोल विधि से लगाते हैं। यानी की पोल लगाकर उसमें बेल को चढ़ाते हैं। यह कांटेदार बेल होती है। इसकी खेती करना आसान है। बेल की कटिंग के द्वारा और बीजों के द्वारा भी इसे लगाया जा सकता है। एक एकड़ में 600 पोल लग जाते हैं। कम देखरेख में भी अच्छे फल प्राप्त होते हैं। लेकिन बस कीटों से फल को बचाना पड़ता है।

हर साल बढ़ रहा उत्पादन

उत्पादन की बात करें तो हर साल उत्पादन बढ़ता जा रहा है। शुरुआत में पहले साल उन्हें कम उत्पादन मिला लेकिन अब कई गुना ज्यादा उत्पादन मिल रहा है। जी हां पहले साल उन्हें सिर्फ 5 क्विंटल ही उत्पादन मिला। लेकिन दूसरे साल चार गुना अधिक यानी की 20 क्विंटल और तीसरे साल उन्हें 50 क्विंटल का उत्पादन मिला। इस तरह आप देख सकते हैं इसका उत्पादन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। किसान इससे बेहद खुश है।

यह भी पढ़े- नवंबर के अंत तक कर ले इस सब्जी की खेती, मंडी में होगी शानदार एंट्री, ₹65 तक मिलेगी कीमत हो जाएंगे अमीर

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद