Gardening tips: गुलाब के पौधे में डालें ये एक चीज, गुच्छों में लद कर आएंगे ढेरों फूल, फूलों की खुशबू से महक उठेगा पूरा घर, जाने कौन-सी चीज है।
गुलाब के पौधे में डालें ये एक चीज
गुलाब के फूल दिखने में बहुत ज्यादा खूबसूरत होते है आज हम आपको गुलाब के पौधे में डालने के लिए एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो गुलाब के पौधे को ढेरों अनगिनत फूलों से भर देती है क्योकि इस चीज में कई पोषक तत्व के गुण मौजूद होते है जो गुलाब के पौधे को पूरा पोषण देते है जिससे पौधे में फूलों की पैदावार खूब ज्यादा बढ़ती है। ये चीज आपके घर के किचन में ही मौजूद होती है और आप इसका इस्तेमाल खाने के तड़के में रोजाना करते है। और ये गुलाब के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
गुच्छों में लद कर आएंगे ढेरों फूल
गुलाब के पौधे में डालने के लिए हम आपको किचन में रखी पीली सरसों के बारे में बता रहे है गुलाब के पौधे में सरसों डालने से पौधे की ग्रोथ बढ़ती है और ढेरों फूल खिलते है। सरसों में नाइट्रोजन, फ़ॉस्फ़ोरस, पोटैशियम, और सल्फ़र जैसे पोषक तत्व होते है जो गुलाब के पौधे के लिए बहुत लाभकारी और असरदार साबित होते है। पीली सरसों से बना लिक्विड पौधे की जड़ में डालने से एक तो पौधे की ग्रोथ बढ़ती है साथ ही पौधे में कीड़े नहीं लगते है और फूलों का उत्पादन भी बढ़ता है गुलाब के पौधे में पीली सरसों का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
कैसे करें इस्तेमाल
गुलाब के पौधे के लिए पीली सरसों से बना लिक्विड बहुत फायदेमंद होता है इसका इस्तेमाल करने के लिए एक कप पीली सरसों को मिक्सर ग्राइंडर में पीस लें इसके बाद सरसों के पाउडर को आधे मग पानी में मिलाएं और एक स्प्रे बोतल में भर दें। फिर गुलाब के पौधे की मिट्टी की अच्छी तरह गुड़ाई करें और जड़ों में पीली सरसों का लिक्विड खाद डाल दें। ऐसा करने से पौधे को पोषक तत्व मिलते है गुलाब के पौधे को ऐसी जगह रखना चाहिए जहा सुबह की धूप आती हो।