डेयरी खोलने के लिए 11.80 लाख रु की सब्सिडी दे रही सरकार, दो किस्तों में मिलेगा लाभ, 30 नवंबर से पहले करें आवेदन।
डेयरी खोलने के लिए 11.80 लाख रु की सब्सिडी
सरकार स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायों की इकाई लगाने के लिए अनुदान दे रही है। जिससे कम खर्चे में लोग पशुपालन कर सके। यह योजना गौपालकों के लिए है। इससे कमाई भी बढ़िया होगी। बता दे कि देशी गायों के दूध से बने उत्पाद की कीमत भी अधिक मिलती है। इसी लिए सरकार आर्थिक मदद कर रही है। इस योजना का नाम मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना शुरू है। इस योजना में सरकार स्वदेशी नस्लों की गाय पालने के लिए अनुदान और बैंक ऋण देगी। चलिए इसके बारें में समझते है और आवेदन के बारें में जानते है।
मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना
मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना गाय पालन करने के लिए भारी सब्सिडी दे रही है। यह उत्तर प्रदेश सरकार की योजना है। इसमें 10 स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायों की इकाई लगाने के लिए 11 लाख 80 हजार रु अनुदान दो चरणों में दिया जा रहा है। जिसमें चयनित आवेदकों को अंश 15% फिर बैंक ऋण 35% और इकाई लागत 50% अनुदान मिलेगा। जिसमें उन्हें देशी नस्लों की गायों को पालन है। जिसमें साहिवाल, गिर के साथ-साथ थारपारकर नस्ल की 10 गायें पाल सकते है। यहाँ पर इस परियोजना की कुल लागत का अनुमान लगाएं तो करीब 23.60 लाख रु आ रहा है। जिसमें सरकार 11 लाख 80 हजार रु तक की मदद करेगी। जिससे अधिक बोझ न आये।
यहाँ से करें आवेदन
गाय पालन में फायदा है। गाय का दूध और उससे बने उत्पाद के आलावा गोबर-मूत्र सब कुछ काम में आता है। इस लिए यह मुनाफ़े का सौदा है। इसमें इच्छुक किसान को 30 नवम्बर 2024 से पहले आवेदन करना है। आवेदन पत्र का प्रारूप / संबंधित शासनादेश की जानकारी विभागीय पोर्टल updairydevelopment.gov.in पर /www.animalhusb.upsdc.gov.in पर मिल जायेगा। अगर आप चाहे तो अपने जनपद के मुख्य विकास अधिकारी /मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के कार्यालयों में जाकर जानकारी ले सकते है। यहाँ पर अपनी भाषा में विस्तार से समझ सकते है।