मात्र 45 दिनों में तैयार होती है ये सब्जी की खेती, लो कॉस्ट में हाई प्रॉफिट कमाने के लिए नवंबर में करें बुआई कम दिनों में होगी तगड़ी कमाई, जाने नाम।
मात्र 45 दिनों में तैयार होती है ये सब्जी की खेती
इस सब्जी की खेती किसानों के लिए बहुत फायदे की साबित होती है क्योकि इसकी खेती में लागत मेहनत और दिन सब कुछ बेहद कम होता है। इस सब्जी की डिमाडं बाजार में बहुत होती है क्योकि ये सिर्फ साल में कुछ ही महीने बाजार में मिलती है। ठंड में इसका सेवन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है। इसकी खेती में आप बहुत कम खर्चे में हाई प्रॉफिट कमा सकते है। हम बात कर रहे है काली मूली की खेती की इसे ब्लैक विंटर रैडिश भी कहा जाता है। तो चलिए जानते है ब्लैक विंटर रैडिश की खेती कैसे की जाती है।

काली मूली की खेती
अगर आप काली मूली की खेती करना चाहते है तो आपको इसकी खेती की पूरी जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको खेती करने में परेशानी नहीं होगी। काली मूली की खेती के लिए पहले खेत की अच्छी गहरी जुताई करनी चाहिए फिर खेत की मिट्टी में गोबर की खाद मिला देनी चाहिए। इसकी खेती के लिए जल निकासी वाली बलुई दोमट और हल्की दोमट मिट्टी सबसे ज्यादा उपयुक्त होती है मिट्टी का पीएच मान 6.5 के आस-पास होना चाहिए। इसकी खेती में क्यारी बनाकर बीज बोने होते है। इसके बीज आपको बाजार में बीज भंडार की दुकान में आसानी से मिल जाएंगे। बुआई के बाद काली मूली की फसल करीब 45 में तैयार हो जाती है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप काली मूली की खेती करते है तो आपको इसकी खेती से बेहद शानदार कमाई देखने को मिलेगी क्योकि काली मूली की डिमांड बाजार में सर्दियों के मौसम में बहुत होती है। एक एकड़ में काली मूली की पैदावार करीब 100 से 150 क्विंटल तक हो सकती है। आप इसकी खेती से करीब 1 से 1.5 लाख रूपए की कमाई आराम से कर सकते है। काली मूली की खेती किसानों के लिए बहुत लाभ की साबित होती है इसलिए काली मूली की खेती जरूर करनी चाहिए।